अंबाला @ निखिल सोबती। अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने रविवार मानव चौक के नजदीक लाखों रुपए की लागत से बनाए जाने वाले श्रमिक शैड के निर्माण कार्य का नारियल तोडकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ मजदूर संघ के लोगों ने विधायक का यहां पहुंचने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया। विधायक ने इस अवसर पर शैड के निर्माण के साथ-साथ वाटर कूलर लगाने की भी घोषणा की ताकि श्रमिकों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।
Ambala News Today: विधायक असीम गोयल ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
विधायक असीम गोयल ने शैड के निर्माण कार्य की यहां उपस्थित मजदूर संघ के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस शैड के निर्माण से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। धूप व बरसात के मौसम में शैड न होने से श्रमिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, अब उनकी यह समस्या दूर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज यहां पर श्रमिक शैड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है।
गोयल ने इस मौके पर यह भी बताया कि अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की निरंतर ब्यार बह रही है। सभी जगहों पर विकास कार्यो को तीव्रता से करवाया जा रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास रूपी नई परियोजनाओं को लाकर उन्हें करवाने का काम किया जा रहा है। आज शहरों की भांति गांव मे सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस मौके हितेष जैन, मनदीप राणा, रितेश गोयल, कपिश गर्ग, एडवोकेट संदीप सचदेवा, संजीव गोयल टोनी, नरेश झंडू, मोहन गोयल, दलजीत भाटिया, अमरजीत सिंह धीमान, सोनू बकनौर, गुरजंट सिंह, सुधीर शर्मा, श्याम सुंदर, दिनेश लदाणा, रोमी ग्रोवर, अमन सूद, गुरचरण सिंह, कार्यकारी अभियंता नगर निगम रमन जागलान के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Ambala Coverage News: असीम गोयल ने किसे कहा डायन, आखिर क्यों यूज किए यह शब्द, पढ़िए पूरी खबर