अंबाला कवरेज (निखिल सोबती) अंबाला में भी कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है और जिला प्रशासन व सरकार की हिदायतों का फिर भी लोग पालन करने के लिए तैयार नही है। यदि अप्रैल महीने की बात की जाए तो केवल अप्रैल में ही अंबाला में कुल कोरोना से मरने वाला का आंकड़ा 50 को पार कर गया है। वहंी दूसरी तरफ अंबाला में आज फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 338 आई है, जोकि चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्टतौर पर कहा कि यदि अभी भी लोगों ने तय नियमों की पालना नहीं की तो निश्चिततौर पर कोरोना को रोकना मुश्किल हो जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज फिर 338 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है। वहीं 171 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। इसी के साथ अंबाला में अभी तक कुछ कोरोना पॉजिटिव मामले 19272 हो गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक्टिव केसों की संख्या 2948 है। वहीं अंबाला में अभी तक कुल मिलाकर 207 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अंबाला शहर में 130, कैंट में 43, चौड़मस्तपुर में 71, नारायणगढ़ में 15, शहजादपुर में 27, बराड़ा में 24 व मुलाना में 28 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
Ambala Coverage News : कौन कौन से दुकानें होगी बंद, क्या है सरकार के आदेश, पढ़िए पूरी खबर