वर्षों बाद सबसे मजबूत सीएम के तौर पर उभरने नायब सैनी, दोस्ती असीम गोयल के लिए तैयार किया प्लान, पढिए!

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती! हरियाणा में हुए चुनाव के बाद आए नतीजों को लेकर अभी चर्चाएं खत्म भी नही हुई थी कि इसी बीच नवगठित भाजपा सरकार किे सीएम नायब सिंह सैनी की तरफ से मंत्रियों को मंत्रालय जारी कर दिए गए। मंत्रालय जारी होने के बाद एक बार फिर नायब सिंह सैनी ने यह मैसेज देने का काम किया है कि वह पावरफुल है और उन्हें हल्के से लेने की गलती कोई न करना। वर्षों के बाद ऐसा हुआ है कि सभी अहम विभाग सीएम ने अपने पास रखे हो, चाहे उसमें वित्त विभाग हो या फिर एक्साइज डिपार्टमेंट। गृहमंत्रालय हो या फिर सीआईडी।

ambala coverage newsकपड़ा व्यापारियों ने किया राज्यमंत्री असीम गोयल का अभिनंदन

इसी बीच अंबाला शहर में एक भी चर्चा बड़ी तेजी से चल रही है। वैसे तो नायब सिंह सैनी और असीम गोयल की दोस्ती किसी से छिपी नही है, लेकिन अब चर्चा यह है कि जिस तरह नायब सिंह सैनी पावरफुल हुए हैं, वह अपने दोस्त असीम गोयल को भी पावरफुल बनाने में कमी नहीं छोड़ेंगे। चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही यह बात शुरू हो गई थी कि असीम गोयल को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वैसे तो चर्चाओं की बात करें तो सीएम नायब सिंह सैनी उन्हें अपना पॉटिकल एडवाइजर लगाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे सकते हैं।

ambala coverage newsशहीद ए आजम भगत सिंह युवाओं के रोल मॉडल – राज्यमंत्री असीम गोयल

सूत्र बताते हैं कि सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी दोस्ती का फर्ज निभाने के लिए इससे आगे की प्लानिंग की हुई है और दीपावली से पहले असीम गोयल को लेकर भी कोई बड़ी घोषणा करते हुए नायब सिंह सैनी उन्हें कोई पद दे सकते हैं, ताकि अंबाला शहर के लोगों के बीच में यह मैसेज दिया जा सकें कि सरकार ने जो भी काम करने है वह असीम गोयल की देख रखे में ही किए जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ बड़े विभागों की चेयरमैनी देने की भी बात चल रही है और ऐसे में यह साफ है कि असीम गोयल मजबूती के साथ नायब सिंह सैनी के साथ मिलकर अंबाला के विकास को गति दे सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें