Ambala Coverage News: व्यापारियों की कोई समस्या शेष रहने नहीं दी जाएगी, व्यापारियों के लिए हर समय उपलब्ध: गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बाजार में व्यापारियों को किसी तरह की कोई समस्या शेष रहने नहीं दी जाएगी। अब तक व्यापारियों के लिए कई कार्य किए गए हैं, चाहे वह अम्बाला की साइंस इंडस्ट्री पर लगे जीएसटी को कम कराना हो या फिर इंडस्ट्री को आर्थिक मदद करना व अन्य कार्य हों। उन्होंने कहा व्यापारियों का दर्द उनका अपना दर्द है और भविष्य में यदि किसी भी व्यापारी को कोई दिक्कत होती है तो वह निसंकोच उनसे आकर मिल सकता है। वह व्यापारियों के लिए हर समय उपलब्ध हैं। बुधवार को गृह मंत्री अनिल विज के शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर भाजपा व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र सहगल के नेतृत्व में बाजार के व्यापारियों ने उनसे मुलाकात कर अध्यक्ष सहगल की नियुक्त के लिए उनका आभार जताया।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि भविष्य में अम्बाला के बाजार की अलग पहचान होगी, 10 करोड़ रुपए की लागत से निकलसन रोड और डीसी रोड को सिंगापुर की तर्ज पर आधुनिक रुप व इसका सौंदर्यकरण किया जा रहा है। इससे अम्बाला के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारियों को सीधा फायदा होगा। वहीं, नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र सहगल ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें गृह मंत्री श्री अनिल विज द्वारा सौंपी गई है उसका वह पूरी तरह से निर्वाह करेंगे। व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने के लिए पूरी मेहनत से काम किया जाएगा। साथ ही बाजार के व्यापारियों को एकजुट करते हुए संगठन को और मजबूत किया जाएगा। अध्यक्ष सहगल ने कहा कि अब तक गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला के व्यापारियों के लिए ढेरों कार्य किए हैं। पूर्व में साइंस इंडस्ट्री पर जीएसटी 28 प्रतिशत तक कर दिया था जोकि गृह मंत्री विज के प्रयासों से ही वापस 18 प्रतिशत तक कराया जा सका।
उन्होंने साइंस इंडस्ट्री के लिए असीमा को लैब एक्सपो के दौरान 21 लाख रुपए की मदद दी, फिर असीमा की डायरेक्टरी विमोचन के समय भी 5 लाख की सहायता राशि प्रदान की। इसके अलावा भी ढेरों मौके पर मंत्री विज व्यापारियों के साथ खड़े रहे। वहीं, भाजपा सदर मंडल के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अनिल धीर ने भी अपनी नियुक्त पर गृह मंत्री का आभार जताया और उन्हें पुष्प गुच्छे भेंट किए। इस अवसर पर अम्बाला साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट मेन्यूफेक्चरर एसोसिएशन (असीमा) के अध्यक्ष विक्रम चौधरी, महासचिव गौरव सोनी, संजीव शर्मा, इंडस्टि्रयल एरिया एसोसिएशन से बृज मोहन, स्वर्णकार सभा से संजय वर्मा, दवा एसोसिएशन से विनय मेहता, रमेश गर्ग, कबाड़ी बाजार एसोसिएशन से अश्विनी भाटिया, विकास वर्मा, धवन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड गुड्स एसोसिएशन से अनिल भल्ला, कैटरिंग एसोसिएशन से सुनील बत्तरा, मारहवा, सौदागार बाजार एसोसिएशन से आशीष अग्रवाल के अलावा अलग-अलग व्यापार संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
व्यापारी बोले मंत्री विज की वजह से कई समस्याओं का समाधान हुआ 
व्यापारियों ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज ने व्यापारियों की कई समस्याओं का समाधान अब तक करवाया है। बाजार में बिजली की आपूर्ति पहले से बेहतर हुई है, सड़कें चौड़ी हुई है जिससे वाहन चालक आसानी से बाजार तक आ-जा सकते हैं। सौदागर एवं पंसारी बाजार को चौड़ा करवाया गया है जिससे अब ज्यादा वाहन चालक बाजार में आ सकते हैं। आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड इन बाजारों में पहुंच सकती है जबकि पहले ऐसा मुमकिन तक नहीं था। बाजार में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगने से बाजार जगमग हो उठे हैं। पहले समस्याओं का समाधान कराने के लिए नगर परिषद के चक्कर काटने पड़ते थे, मगर अब बाजार में बैठे-बैठे समस्याएं हल हो रही हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें