अंबाला कवरेज @ अमित कुमार। पिछले कई दिनों से नगर निगम की वैध कालोनियों की एनडीसी मिलने के बाद भी जिला नगर योजनाकार द्वारा एनओसी न दिए जाने के कारण रजिस्ट्री न होने से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। अंबाला नगर निगम के डीएमसी अमन ढांढा ने साफ कर दिया कि जिन कालोनियों को सरकार की तरफ से वैध घोषित कर दिया गया है, वहां पर किसी भी तरह की सेक्शन -7 या कंट्रोल एरिया नहीं रहता। मीडिया से बातचीत करते हुए अमन ढांढा ने साफ कर दिया कि एनडीसी को लेकर नियम स्पष्ट है और आॅन लाइन सप्लाई करने के 10 दिन के अंदर एनडीसी जारी कर दी जाती है, यदि किसी को दिक्कत है तो वह संपर्क कर सकता है। डीएमसी अमन ढांढा ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी और बकायदा हैडक्वाटर से सेक्शन-7 वाले मामले को लेकर दिशा निर्देश मांगे गए हैं, उसके आने के बाद लोगों को जल्द राहत मिल जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ अंबाला नगर निगम में एनडीसी को लेकर लोगों को होने वाली परेशानी के चलते वार्ड नंबर 4 के पार्षद टोनी चौधरी धरने पर बैठ गए। इस दौरान पार्षद टोनी के साथ वह भी लोग धरने पर बैठे जिनकी एनडीसी नहीं हो रही थी। टोनी चौधरी ने कहा कि सरकार के नियमों के अनुसार 10 दिन में एनडीसी देने का प्रावधान है, लेकिन अंबाला नगर निगम कर्मचारियों की ओर से स्टेज 1 व 2 को क्लीयर करने के बाद भी 25-25 दिन बीत गए, लेकिन एनडीसी नहीं मिली। टोनी ने कहा कि आज केवल सांकेतिक धरना है और यदि इसी तरह लोगों को परेशान किया जाता रहा तो यह धरना लगातार चलाया जाएगा। टोनी चौधरी ने कहा कि लोग अंबाला शहर नगर निगम में एनडीसी को लेकर परेशान हो चुके हैं। बार बार चक्कर काटते हैं आपत्तियां लगाई जाती है, लेकिन एनडीसी नहीं मिलती। जिन कालोनियों को सरकार ने वैध घोषित कर दिया है उनकी भी यह कहकर रजिस्ट्री नहीं की जाती कि यहां पर सेक्शन-7ए है, जबकि ऐसा कोई नियम नही है। टोनी चौधरी ने कहा कि एनडीसी प्रथा को खत्म करना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।