अंबाला। लगातार गर्मी से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और लू •ाी चलने लगी है। ाुलसा देने वाली गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। पिछले 4 दिनों से लगातार चल रही गर्म हवाओं के बीच अब अ•िा•ाावकों को बच्चों की छुट्टियों का इंतजार था और हरियाणा सरकार ने स्कूलों में छुट्टी की तारीख घोषित कर दी है। पिलहाल यह कहने में कोई गुरेज नही कि अ•ाी बच्चों को कुछ दिन ओेर गर्मी में स्कूल जाना होगा।
Haryana Big News: school closure orders in haryana हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी व निजी स्कूल बंद करने के आदेश!
शिक्षा वि•ााग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये छुट्यिां 1 जून से लेकर 30 जून तक रहेगी। बीते कुछ दिनों से ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है , मौसम वि•ााग के अनुसार आगे •ाी तापमान में बढ़ोतरी होने की सं•ाावना है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए हर साल जून के महीने में इन छुट्यिों का ऐेलान किया जाता है। वहीं अ•िा•ाावकों का कहना है कि लू चलने लगी है और गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में सरकार को 25 मई से छुट्टियां घोषित करनी चाहिए थी।
- Home
- / Ambala, Main Story
Ambala today News : गार्मियों की छुट्यिों का हुआ ऐलान, जानिए कौनसी तारीख से नही जाना होगा स्कूल
