अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। हरियाणा सरकार एक बार फिर दिल्ली व एनसीआर में लगातार प्रदूषण को बढ़ता हुए देखकर एनसीआर के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। (school closure orders in haryana) इससे पहले भी प्रदूषण को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर ऐसे आदेश जारी किए गए थे। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने दिल्ली सरकार को भी स्कूलों को बंद न किए जाने के कारण फटकार लगाई थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने तुरंत स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं
सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार हरियाणा (haryana government ) के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं, जबकि अन्य जिलों अभी तक पुराने आदेश ही लागू होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने लगातार प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए थे।
ambala Coverage : हर छोटी बड़ी खबर अपने मोबाइल पर देखने के लिए हमारा ऐप डाउनलोड करें