अंबाला कवरेज @ अंबाला। अंबाला कैंट के एक खाली प्लाट में युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है तो वहीं युवक का शव मिलने के बाद परिजन महेशनगर थाना पहुंचे और हत्या के आरोप लगाते हुए कुछ युवकों पर शक जाहिर की। मृतक की पहचान मतिदास नगर निवासी विशाल के रूप में हुई है।
ambala news today ‘वध’ का नया टीजर पोस्टर हुआ जारी, नजर आया संजय मिश्रा का अलग अवतार
युवक की बुआ ने बताया कि उसका भाई विशाल पेट्रोल पंप मोहड़ा पर नौकरी करता था। सोमवार को टांगरी निवासी अरुण उनके घर आया और उसकी मां कंचन को विशाल के बारे में पूछने लगा। अरुण ने कहा था कि विशाल ने उसके 200 रुपए देने हैं। अगर नहीं दिए तो जान से मार दूंगा। तब से विशाल लापता है और पुलिस को भी शिकायत देने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। बाद में उन्हें किसी युवक का शव मिलने की सूचना मिली तब पता चला कि यह विशाल का शव है।
ambala today news नवजात शिशुओं के लिए कंगारू केयर जरूरी- डॉ नीरज कुमार
एसएचओ रामपाल ने बताया कि पुलिस को युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।