अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। अंबाला शहर में बने अंबाला के प्रसिद्ध सेंट जोसफ स्कूल की ओर से प्रस्तुत किए गए बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट के फर्जी होने के बाद चल रही चर्चाओं को आखिर सेंट जोसफ स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने काफी हद तक विराम लगा दिया। स्कूल की डायरेक्टर किरण बनर्जी ने इस संबंध में बलदेव नगर पुलिस को तथ्यों के साथ दी गई शिकायत में नगर निगम में काम करने वाले एक कर्मचारी पर यह फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह मामला दर्ज होने के बाद यह तो साफ हो गया कि सेंट जोसफ स्कूल के खिलाफ लगाए जा रहे तमाम आरोप कहीं न कहीं आधारहीन हैं और जिन सर्टिफिकेट को फर्जी बनाया गया, वहां किस तरह स्कूल प्रबंधक को धोखे से बनाकर दिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस कई बिंदूओं पर काम कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में डायरेक्टर किरण बनर्जी ने कहा है कि 22 फरवरी 2021 को नगर निगम में कार्यरत नवनीत उनके स्कूल की चैकिंग पर आता है और सर्टिफिकेट बनाने की पेशकश करता है। शिकायतकर्ता किरण बनर्जी ने आरोप लगाया कि उनके स्कूल का वर्ष 2021-22 का बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट का नवीनीकरण पीडब्लयूडी बीएंडआर विभाग से करवाना था। उनका आरोप है कि नवनीत ने उन्हें कहा था कि वह नगर निगम में नौकरी करता है और वह स्कूल का बिल्डिंग सेफ्टी सार्टीफिकेट पीडब्लयूडी से दिलवा देगा, क्योंकि उसकी वहां जानकारी है और पक्का काम करवा देगा।
Ambala Coverage News: 15 जून के बाद खुल जाएंगे स्कूल, सरकार ने तैयार किया प्लान!
बनर्जी ने पुलिस को दी शिकायत में स्पष्ट किया कि 22 फरवरी को ही नवनीत ने स्कूल के अकाउंटेंट प्रवीण कुमार के मोबाइल पर अपने नंबर से बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट अप्लाई करने की एप्लिकेशन टाइप की हुर्ई भेजी थी। जिसके बाद एकाउंटेंट ने 23 को अकाउंटेंट ने स्कूल के लैटर हैड पर कार्यकारी अभियंता पीडब्लयूडी विभाग के नाम लेटर नवनीत को भेजी। आरोप है नवनीत स्कूल से आकर सारे दस्तावेज ले गया और दो दिन बाद रिसीविंग भी दे दी। इसके बाद स्कूल के अकाउंटैट प्रवीण कुमार से नवनीत कवात्रा की सर्टिफिकेट के संबंध मे मोबाइल पर बात होती रही।
अप्रैल 2021 में नवनीत कवात्रा ने कार्यकारी अभियंता पीडब्लयूडी विभाग द्वारा जारी बिल्डिंग सेफ्टि सर्टिफिकेट स्कूल में दे गया। जो हमने बाद में कार्यालय कार्यकारी अभियंता के कार्यालय से पता चला कि यह सर्टिफिकेट कार्यालय से जारी नही है जो फर्जी व जाली है। पुलिस ने आवश्यक जांच के बाद निगम कर्मी नवनीत के खिलाफ 406, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किरण बनर्जी ने स्पष्ट किया कि स्कूल प्रबंधक की कभी भी ऐसी मंशा नही रही कि कोई गलत काम किया जाए, लेकिन यह मामला सोची समझती साजिश के तहत उनके खिलाफ तैयार किया गया। उन्हें पुलिस ने पूरी तरह विश्वास है कि इस मामले में वह दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे।