अंबाला कवरेज @ निखित सोबती। कोरोना की दूसरी लहर ने फेफड़ों को सबसे ज्यादा छलनी किया है । महामारी की चपेट में आने के बाद बचे लोगों के लिए अब जख्मी फेफड़ों को प्रदूषण से संभालकर रखना बड़ी चुनौती है। बढ़ता प्रदूषण फेफड़ों को ओर कमजोर करने के साथ कई बीमारियों की वजह बन सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि फेफड़ों को नुक्सान पहुंचाने का सबसे अहम कारक धूल के महीन कण हैं। साथ ही वायुमंडल में मौजूद हानिकारक गैसें, ओजोन, सल्फर डाई आक्साइड, कार्बन मोनो आक्साइड भी घातक हैं। कोरोना व प्रदूषण एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए अच्छी गुणवत्ता का मास्क पहनें। दोहरे मास्क से भी बचाव संभव है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद शर्मा ने अपने निजी सचिव नरेश सहगल के माध्यम से बताया कि पं.केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट के जनसेवक लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें कोरोना महामारी के प्रति सचेत कर रहे हैं तथा उन्हें कोरोना बचाव किट बांट रहे हैं। जिसमें उच्च क्वालिटी के मास्क व इम्युनिटी बूस्टर दवाइयां है। साथ ही उनके घरों को भी सैनेटाइज कर रहे हैं। नरेश सहगल ने बताया कि रविवार को हमारे जनसेवकों ने वार्ड नं . 4 राम नगर, नई आबादी, गुरुनानकपुरा मोहल्ला में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना बचाव किटें बांटी व उन्हें कोरोना महामारी के प्रति जागरुक किया। इसमें हमारे जनसेवक अशोक सोनी, अशोक शर्मा, पार्षद सरदूल सिंह, जितेंद्र शर्मा, यश, गौरव बाली, लवली, शंटी, अशोक कुमार, राकेश सोनी, सुरजीत सिंह ने सहयोग किया।
दूसरी टीम ने वार्ड नं . 7 में जनसेवक विक्रमजीत सिंह, हन्नी सहगल, हरदेव सिंह, राजन, दीपक ने पुरानी बकरा मंडी में घर – घर जाकर कोरोना बचाव किटें बांटीं । वहीं तीसरी टीम ने वार्ड नं . 12 के नया गांव, कृष्णा कालोनी, झुग्गी बस्ती, रणजीत नगर में कोरोना बचाव किटें बांटी । टीम में समाजसेवी गुरप्रीत शाना, मेयर शक्तिरानी शर्मा के पीए उमेश भार्गव, जसबीर जस्सी, कुलदीप शर्मा, मंदीप, राजू सेठी, मयंक गुप्ता, होरी लाल, प्रभजोत, राकेश भारद्वाज, मोंटी शर्मा, सुरेश कुमार, सुशील कुमार, मामचंद, होरीलाल, राजू सेठी व मयंक गुप्ता आदि साथ रहे।