अंबाला (अमित अठवाल)। अंबाला में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने फिर से संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला किया है। इसी कड़ी के तहत सबसे पहले उन एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाना जा रहा है, जहां से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। डिप्टी कमीश्नर कम जिला मजिस्ट्रेट अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए बकायदा प्रशासन की तरफ से संयुक्त रूप से कई विभागों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी कड़ी के तहत अंबाला कैंट में दयालबाग, पालम विहार और राम नगर को कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया गया है। वहीं अंबाला शहर में जंडली, लक्ष्मी नगर, परशुराम नगर व सेक्टर-9 को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेशों में स्पष्टतौर पर कहा गया है कि इन एरिया में चलने वाली मार्केट, दुकानें व धार्मिक स्थल भी बंद रखे जाएंंगे। जिला प्रशासन द्वारा जो भी एरिया कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है वहां पर सख्ती के लिए बकायदा पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है और एरिया में जाने व आने वाले सभी रास्तों को सील किया जाएगा। ताकि संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके। इसी तरह अंबाला शहर नगर नगर निगम व कैंट में नगर परिषद के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है कि वह इस एरिया में सफाई व अन्य सुविधाओं पर ध्यान देंगे।
वहीं पिछले साल की तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम एरिया में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क करेगी और लोगों की जांच करेगी। ऐसे में यदि किसी को कोई शिकायत पाई जाती है तो तुरंत जांच शुरू की जाएगी। इसी तरह एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है कि वह सुनिश्चिित करेंगे कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने घर से बाहर न आए। इसी के साथ ही जिला मजिस्ट्रेट की ओर से धारा 144 भी लगाई गई है।
Ambala Today News : अंबाला के लोग हो जाए सावधान, आज फिर आए 138 कोरोना मरीज, सीएमओ ने दी चेतावनी