Ambala Coverage News: बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पढ़ ले यह खबर, सोमवार को क्यों हैं भारत बंद, अभिभावकों को भी जानना जरूरी

अंबाला कवरेज (अमित अठवाल)। कई महीनों के बाद एक बार फिर स्कूल खुल गए हैं और बच्चे भी स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन सोमवार यानि 27 सितंबर को बच्चों को स्कूल भेजने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। 27 सितंबर को देशभर के किसानों ने तीन कृषि कानूनों को लेकर भारत बंद का एलान किया हुआ है। ऐसे में सुबह 6 बजे से किसानों का आंदोलन शुरू हो जाएगा, जिसके तहत जगह जगह किसानों ने जाम लगाने का एलान किया हुआ है। ऐसे में कहीं आप बच्चों को स्कूल भेजते हैं तो वापिसी के समय बच्चों को जाम के कारण परेशानियों को झेलना पड़ सकता है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए अंबाला के साथ साथ सभी जिलों में कई स्कूल संचालकों ने स्कूलों की सोमवार की छुट्टी कर दी है और बकायदा स्टाफ को भी स्कूल आने के लिए मना किया गया है।

अंबाला में किसान क्यों कर रहे हंगामा, अनिल विज के खिलाफ क्यों हुए किसान

इस संबंध में सीबीएसई स्कूलों के संगठन एचपीएससी के उपप्रधान प्रशांत मुंजाल ने बताया कि बच्चों व टीचर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला लिया गया है। प्रशांत मुंजाल ने कहा कि किसान आंदोलन को देखते हुए सभी स्कूल संचालकों ने मिलकर फैसला लिया था और सभी से आग्रह किया है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक दिन छुट्टी करना ठीक होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक होने के नाते हमारा दायित्व है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर हम फैसला लें और किसानों ने जाम लगाने का बंद का एलान किया हुआ है और ऐसे में हम बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते।

आढ़तियों को किसानों ने क्यों बनाया अपना बैंक, आखिर सरकार की किस पॉलिसी का हर रहे विरोध

वहीं दूसरी तरफ कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने एक बार फिर 27 सितंबर को भारत बंद का एलान किया है और इसी कड़ी में जहां जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं तो वहीं किसानों ने भी बंद को कामयाब करने के लिए अपनी पॉलिसी तैयार की है। किसान नेताओं ने अंबाला शहर शम्भू बैरियर पर मीटिंग की और पूरी रूप रेखा तैयार की। किसानों ने कहा कि सुबह 6 बजे से पंजाब की तरफ जाने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा, इस दौरान केवल एमरजंसी सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। किसान नेताओं ने स्कूलों को लेकर कहा कि वह बच्चों को स्कूल जाने से नहीं रोकेंगे, लेकिन यदि बस जाम में फंस जाती है तो वह मदद नहीं कर पाएंगे, इसलिए वैसे तो बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार को ही स्कूलों को बंद कर देना चाहिए था।

ambala today news हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को लेकर कही यह बड़ी बात

Leave a Comment

और पढ़ें