अंबाला (निखिल सोबती)। अंबाला में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों एक ही दिन में 42 कोरोना मरीज मिले थे, लेकिन सोमवार को अंबाला में 105 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हर कोई चिंतित हो गया। अंबाला की बात की जाए तो यह अभी तक अंबाला में पॉजिटिव मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बताया जाता है कि अंबाला शहर से कुल 55 कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 30 कपड़ा मार्केट से हैं। विभागीय अधिकारियों की माने तो रविवार को कपड़ा मार्केट में 13 सौ से ज्यादा के सैंपल लिए गए थे उनमें से ज्यादातर की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब अंबाला में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 612 पर पहुंच गई है, जबकि कुल एक्टिव मरीज 208 हो गए हैं। वहीं सीएमओ डॉ. कुलदीप चौधरी के आदेशों के बाद कोरोना के कोविड-19 इंचार्ज डॉ. कौशल ने एरिया में जाकर जहां मरीज मिले हैं वहां पर कारोनटाइन करना शुरू कर दिया है।
Ambala Today News : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, पढिए क्या बोले डॉक्टर्स
आंकड़ों की बात की जाए तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को अंबाला सिटी में 55 कोरोना केस, कैंट से 27, बराड़ा से 16, शहजादपुर से 1, चौडमस्तपुर से 3 और नारायणढ़ से 3 मामले हैं। उधर बराड़ा के 16 केस में से 6 आरएमपी के डाक्टर हैं जो गांवों में प्रैक्टिस करते हैं। वही सीएमओ कुलदीप सिंह ने कहा कि मरीजों के ठीक होने का रिक्वरी रेट अच्छा है और ये ही कारण है कि मरीज ठीक होकर जल्द आ रहे हैं। सीएमओ ने लोगों से अपील की कि वह सरकार द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करें और मॉस्क जरूर लगाए। सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और कम से कम भीड़ वाले एरिया में जाएं।
फॉरेन से लौट हुए संक्रमित
Ambala Today News : अंबाला में किस एरिया में कौन आया कोरोना पॉजिटिव क्लिक करें
- 27 साल रेलवे रोड का लड़का मलेशिया से वापस आया और संक्रमित निकला
- गांव शाहपुर का 25 साल का लड़का इंग्लैंड से वापस आया और संक्रमित निकला
- हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले 47 साल के दुबई से वापस आए और संक्रमित निकले
- 35 साल का व्यक्ति मोहड़ा के रहने वाले हैं और कतर से वापस आए और संक्रमित मिले