HARYANA BIG NEWS: सावधान: बाल सुधार गृह से 17 बाल कैदी फरार, 8 आरोपी हत्या के केस में शामिल!

17 बाल कैदी फरार

हिसार (अंबाला कवरेज)। हरियाणा के हिसार जिले में बारवाला रोड स्थित बाल सुधार गृह में बंद बंदियों व कैदी वहां पर मौजूद कर्मचारियों को घायल कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद हिसार पुलिस व एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि बाल सुधार गृह से 17 बाल कैदी फरार हुए हैं और उसमें से 8 आरोपी हत्या के केस में वहां पर बंद थे। इस हादसे में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हिसार सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष टीमों का गठन कर दिया है।

today news ambala रैपिड टेस्ट किट के बजाय आरटी-पीसीआर का उपयोग करके कैदियों का परीक्षण किया जाएगा

17 बाल कैदी फरार: जुटाए तथ्यों की बात करें तो घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की अनुसार रोजाना की तरह बाल कैदियों व बंदियों को खाने के लिए शाम को बाहर निकाला गया था, लेकिन जब 6 बजे के बाद उन्हें वापस बंद करने का प्रयास किया गया तो कुछ कैदियों व बंदियों ने मिलकर वहां पर मौजूद स्टाफ पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। जिसके कारण तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उसकी हालात गंभीर है। बाल सुधार गृह से भागे सभी किशोरों के खिलाफ हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं के तहत कई केस दर्ज हैं।

ambala today news अवैध खनन होने की मिली शिकायत, एसडीएम ने किया नदी का निरीक्षण, पुलिस को दिए यह निर्देश

17 बाल कैदी फरार: सूचना मिलते ही हिसार के एसपी बलवान सिंह राणा पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। हिसार की लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है। हिसार एसपी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। देर रात तक पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया था।

ambala today news बेटा जहां परिवार का अभिमान होता है, वहीं बेटियां परिवार की शान होती हैं:डीसी

फरार होने वाले बंदी:-

1. सुमित पुत्र लक्खी राम जाति धानक वासी सेहलांग हाल सुभाष नगर, लाईन पार, बहादुरगढ़, झज्जर
2. रोहित उर्फ जानू पुत्र संजय जाति चमार वासी हरिजन बस्ती कराला, दिल्ली।
3. मनदीप उर्फ दीप पुत्र गुरमीत जाति जट सिख वासी सिद्वपुर, निलोखेडी, करनाल।
4. कुन्दन पुत्र राम सेवक जाति जाटव वासी बेबर।
5. मोहित उर्फ शूटर पुत्र कृष्ण जाति जाट वासी झाडौदा कलां, दिल्ली।
6. अर्पण पुत्र अशोक कुमार जाति मल्लाह वासी भागलपुरी, बेरी, झज्जर।
7. हिमांशु पुत्र कृष्ण कुमार जाति जाट वासी रिठौली, रोहतक।
8. प्रमिन्द्र उर्फ दिमा पुत्र संजय कुमार जाति जाट वासी मातन, झज्जर।
9. अमित उर्फ मीता पुत्र दयानन्द बाल्मिकी वासी बैंसी, रोहतक।
10. मनजीत पुत्र धर्मबीर जाति जाट वासी शोलडा, झज्जर।
11. साहिल पुत्र शीश राम जाति हरिजन वासी दादरी तोई, झज्जर।
12. सन्नी पुत्र रामनिवास जाति हरिजन वासी शिव नगर हिसार।
13. सचिन उर्फ गोलु पुत्र राधेश्याम जाति राजपूत वासी बहादुरगढ़, झज्जर।
14. आशीष उर्फ बच्ची पुत्र बलबीर जाति जाट वासी बहल, भिवानी।
15. आकाश पुत्र मनोज जाति राजपूत वासी बौन्द कलां, दादरी।
16. सौरव उर्फ भगता पुत्र मनवीर जाति जाट वासी बेरी, झज्जर।
17. सूरज उर्फ बच्ची पुत्र महीपाल जाति बाल्मिकी वासी शास्त्री नगर हिसार।

ambala today news 6 साल के शासनकाल में सत्तारूढ़ सरकार न तो बेटियों को पढ़ाने का प्रबंध कर पाई और ना ही उनको सुरक्षा दे पाई:चित्रा सरवारा 

Leave a Comment

और पढ़ें