यमुनानगर/रादौर। रादौर-जठलाना सड़क मार्ग टूटकर बिखर चुका है। जिससे लोग बेहद परेशान है। न तो सरकार और न ही प्रशासन इस टूटे पड़े सड़क मार्ग की कोई सुध ले रहा है। मामले को लेकर सोमवार को समाजसेवी डॉ. लाभ सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र भेजकर ग्रामीणों ने 31 अगस्त तक टूटे पड़े सड़क मार्ग को ठीक करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 31 अगस्त तक टूटे पड़े सड़क मार्ग को बनाने का काम शुरू नहीं हुआ तो खादर क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों के हजारों लोग 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जायेगें। जिसके लिए सरकार व प्रशासन जिम्मेवार होगा।
इस अवसर पर डॉ. लाभ सिंह ने बताया कि रादौर से जठलाना सड़क मार्ग पर हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है। सड़क मार्ग वर्षो से टूटा पड़ा है। सड़क पर बने गडडों के कारण वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहें है। लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सोयी हुई है। सड़क के दोनों ओर भांग के बड़े बड़े पौधें खड़े हुए है। जिससे सड़क पर हादसे हो रहें है। उनकी मांग है कि सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये। इस अवसर पर डॉ. लाभ सिंह, भूप सिंह, दीप सिंह, सुरेशपाल, रविश कुमार,चंद्रहास, ओमपाल, जियालाल, राधेश्याम, रणजीत सिंह, तेजपाल, सतीश आदि मौजूद थे।