ambala today news यमुनानगर में अवैध खनन को लेकर डीसी का बड़ा फैसला, पढ़िए खनन माफिया पर कैसे कसा जाएगा शिकंजा
एसएमओ रादौर डॉ. विजय परमार ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरकारी अस्पताल रादौर, संधाला व चमरोडी मेें लगभग 200 लोगों के कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर सैंपल लेकर उन्हे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा। उन्होने बताया कि रादौर उपमंडल में अब तक 109 लोग कोरोना वायरस की बीमारी से संक्रमित पाये जा चुके है। उनकी कौशिश है कि अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच की जाये। उन्होने सभी से अपील की कि वे महामारी से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करे और सामाजिक दूरी का पालन करे। उल्लेखनीय है कि रादौर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जांच का दायरा बढ़ाने के बाद अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा शुक्रवार को 100 पार कर गया है।