ambala today news पढ़िए खबर: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा देश बेचा, अबकी जो रावण नरेंद्र मोदी का जलाए पुतला

अम्बाला- किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने पत्रकारो से बात करते हुए कहाकि इस बार दशहरे पर किसान रावण की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाएंगे। साथ ही उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री ने पूरा देश बेच दिया है, किसानो को भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है, जब किसान और सरकार दोनों ही न माने तो अब लड़ाई होगी। अम्बाला में 29 तारीख को होने जा रही महापंचायत का न्योता देने  अम्बाला के कई गांवों का दौरा किसान नेता चढूनी ने किया और किसानो को महापंचायत में आने का न्योता दिया। अम्बाला के aशाहपुर में गुरुद्वारा में पहुंचे किसान नेता चढूनी को यहा की कमेटी ने सिरोपा भेट किया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि इस बार किसानों ने फैसला किया है कि दशहरे पर रावण की जगह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी का पुतला फूंका जाएगा। मोदी ने पूरा देश बेच दिया है। अब का जो रावण है, वह नरेंद्र मोदी है और इसीलिए हम लोगों ने फैसला लिया है कि इस बार दशहरे पर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका जाएगा। ambala today news पढ़िए खबर: किसान नेता का गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा देश बेचा, अबकी जो रावण नरेंद्र मोदी का जलाए पुतला

ambala today news बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन का चुनावी वायदा भाजपा की घिनौनी मौकापरस्ती : चित्रा सरवारा

 

सरकार ने किसानों के लिए जो यह तीन कानून बनाए हैं, उसका हम पिछले कई महीनों से विद्रोह कर रहे हैं और हमने फैसला लिया था कि जहां पर भी बीजेपी की नेता आएंगे  वहां पर हम उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। इसी कड़ी के तहत नारायणगढ़ में पिछले दिनों हुई घटना, जिसमें एक किसान कि प्रदर्शन के द्वारा दौरान मौत हो गई थी जो कि पहले से ही दिल का मरीज था और वहां के स्थानीय किसान नेताओं पर सरकार द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। उन्होंने सरकार को चेताया है कि अगर 29 तारीख तक यह मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो किसान और भी उग्र हो सकते हैं। उन्होंने पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का धन्यवाद किया है, जिन्होंने केंद द्वारा जारी इस बिल को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने और गैर भाजपा की सरकारों से भी निवेदन किया कि वह भी इस बिल का विरोध करें। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वह आर-पार की लड़ाई लडऩे से भी नहीं चूकेंगे। ambala today news पढ़िए खबर: किसान नेता का गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा देश बेचा, अबकी जो रावण नरेंद्र मोदी का जलाए पुतला

ambala today news खुले में कचरा फेंकने वालों को रोकने के लिए नगर निगम का अनोखा प्रयास, यदि फिर भी कोई व्यक्ति खुले में कूड़ा डालेगा तो होगी कड़ी कार्यवाही

Leave a Comment

और पढ़ें