रादौर/यमुनानगर- बेहतर रोजगार व अच्छी शिक्षा को लेकर रादौर क्षेत्र के ग्रामीणों का शहरों की ओर जबरदस्त पलायन हो रहा हैं। हर वर्ष गांव से भारी संख्या में लोग रादौर की ओर पलायन कर रहे है। जिस कारण रादौर की नई कालौनियों में आधे से ज्यादा लोग गांव से पलायन करके आये है। बहुत से गांव में सैकडों परिवार बेहतर रोजगार व बच्चों को शहरों में अच्छी शिक्षा दिलवाने को लेकर गांव छोड चुके हैं। आने वाले दिनों में गांव के लोगों का शहरों की ओर पलायन करने का सिलसीला एक दूसरे को देखादेखी ओर तेज होने की संभावना बनी हुई हैं। शहरों की सुविधाएं ग्रामीणों को अपनी ओर खींच रही हैं। शहरों की चंकाचौंध में ग्रामीण खींचे चले आ रहे हैं। रादौर क्षेत्र के अधिकतर बडे गांव में सबसे ज्यादा पलायन शहरों की ओर हुआ हैं। जिनमें रादौर क्षेत्र के गांव खेडी लक्खासिंह, जठलाना, गुमथला, राझेडी, खुदर्बन, कण्डरौली, अलाहर, घिलौर आदि शामिल हैं। गांव गुमथला निवासी अशोक चावला, राधेश्याम चावला, डॉ. विपिन, अर्जुन वधवा, राम चावला, रविन्द्र मेहता, तरूण चावला, ललित सचदेवा, दीवानचंद खुराना, विक्की चावला आदि ने बताया कि गांव गुमथला में लगभग सौ से अधिक परिवार अच्छे रोजगार व बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने को लेकर गांव छोड चुके हैं। गांव के लोग रादौर, कुरूक्षेत्र व यमुनानगर में मकान लेकर बस गये हैं। जिससे गांव गुमथला में बहुत सारे मकान खाली पडे हैं। जबकि बहुत से लोग अभी शहरों में बसने की योजना बना रहे हैं। आने वाले समय में गांव के लोग भारी संख्या में शहरों की ओर रूख कर सकते हैं। ambala today news पढ़िए खबर: क्यों इस गांव के सौ से अधिक परिवारों ने किया पलायन, ग्रामीणों ने क्या बताई वजह
गांव जठलाना निवासी सर्वप्रिय, राजकुमार संधु ने बताया कि जठलाना में भी सौ से अधिक परिवार गांव छोडकर शहरों में बस चुके हैं। जिनका मुख्य उदेश्य अच्छा रोजगार प्राप्त करना व बच्चों को आधुनिक तालिम दिलवाना हैं। काफी संख्या में लोग यमुनानगर व रादौर बस चुके हैं। जिन्होंने शहरों में अपने व्यवसाय चलाये हुए हैं। एक दूसरे की देखादेखी गांव से जिस प्रकार शहरों की ओर पलायन हो रहा है। उससे शहरों में जनसंख्या तेजी से बढ रही है। जबकि गांव असुविधाओं के अभाव में सुने होते जा रहे है। यही हाल गांव घिलौर का है, जहां लगभग 100 से अधिक युवक अच्छे रोजगार को लेकर विदेशों में जाकर बस चुके है। गांव घिलौर में उनके परिवार शहरों की ओर पलायन कर चुके है। जिससे अब क्षेत्र के गांव में बहुत से मकान खाली पडे हुए है। दिन प्रतिदिन यह आंकडा बढता जा रहा है, जो चिंता का विषय भी है। ambala today news पढ़िए खबर: क्यों इस गांव के सौ से अधिक परिवारों ने किया पलायन, ग्रामीणों ने क्या बताई वजह
ambala today news पढ़िए खबर: तहसील में अब तक चार बार हो चुकी चोरी, फिर भी नही कोई चौकीदार