अम्बाला- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा की बराड़ा में गोविंद ज्वेलर्स में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हथियार की नोक पर लगभग 1 करोड रुपए के आभूषणए सोना व चांदी के अलावा 4 लाख नगद राशि लूटकर डकैती करने की घटना पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए। हरियाणा प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भारी नाराजगी जताई। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पीड़ित व्यापारी नरेंद्र कुमार से टेलीफोन पर बातचीत की व पुलिस प्रशासन को तुरंत अपराधियों को पकड़ कर माल बरामद करने के लिए टेलीफोन पर कहा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की प्रदेश में हर रोज व्यापारी व उद्योगपतियों से लूटपाटए डकैतीए फिरौतीए हत्या व चोरियों की वारदातें हो रही है। यहा तक की बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या करना आज प्रदेश में व्यापारीए उद्योगपतिए महिलाएंए कर्मचारी व आम जनता कोई भी सुरक्षित नहीं है। यहां तक की इस राज्य में बहनए बेटियां भी सुरक्षित नहीं है सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो सिर्फ ढकोसला व खोखला नारा बनकर रह गया। सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में जंगलराज कायम है शांति प्रिया हरियाणा आज अपराध का अड्डा बन चुका है। ambala today news सरकार की लापरवाही के कारण शांति प्रिया हरियाणा अपराध का अड्डा बन चुका है. बजरंग गर्ग
ambala today news आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाशों ने ज्वैलर की दुकान में की लाखों की लूट
केंद्र क्राइम ब्यूरो के हिसाब से हरियाणा प्रदेश देश के अपराध व बेरोजगारी में अव्वल स्थान पर है। सरकार प्रदेश के व्यापारीए उद्योगपति व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में विफल सिद्ध हुई है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज से मांग की है की वह बराडा के व्यापारी नरेंद्र कुमार की दुकान पर हुई डकैती करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवा कर व्यापारी का माल बरामद कराया जाए और छात्रा नितिका के हत्यारों को केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की प्रदेश में व्यापारीए उद्योगपतिए महिलाएं व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से भयभीत है। सरकार को हरियाणा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। ambala today news सरकार की लापरवाही के कारण शांति प्रिया हरियाणा अपराध का अड्डा बन चुका है. बजरंग गर्ग