अम्बाला-फिलाडैल्फिया मिशन हॉस्पिटल अम्बाला शहर के निदेशक डॉ. सुनील सादिक के नेतृत्व में चेयरमैन एवं बिशप चर्च ऑफ नार्थ इंडिया राइट रेवरेंड डॉ. वारिस मसीह, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेम मसीह व सी.एन.आई.टी.ऐ एवं रेवरेंड अविनाश मसीह ने आज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। निदेशक डॉ सादिक ने गृह मंत्री के समक्ष फिलाडैल्फिया अस्पताल अम्बाला को मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग रखी। गृह मंत्री ने डॉ सादिक व अन्य को आश्वस्त किया कि इस कार्य को करने में जो सहायता चाहिए होगी वो मुहैया करवाई जाएगी। ambala today news अंबाला शहर को गृहमंत्री अनिल विज की सौगात, बनेगा मेडिकल कालेज!
इस मौके पर डॉ सादिक ने बताया कि फिलाडैल्फिया अस्पताल (मिशन अस्पताल) अम्बाला शहर 1883 से लोगों की सेवा कर रहा है। अपने इस लम्बे कार्यकाल में हस्पताल द्वारा अभूतपूर्व एवं उल्लेखनीय योगदान दिया गया है। इस कोरोना महामारी में भी जहां ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों के दरवाजे बंद थे ऐसे समय में फिलाडैल्फिया अस्पताल ने घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की और लॉक डाउन में अपने दरवाजे खुले रखे। गृह मंत्री ने भी फिलाडैल्फिया अस्पताल के प्रयासों एवं इस मुश्किल घड़ी में किये गए योगदान को सराहा। ambala today news अंबाला शहर को गृहमंत्री अनिल विज की सौगात, बनेगा मेडिकल कालेज!