ambala today news अमिषा चावला होगी हरियाणा डैमाेक्रेटिक फ्रंट की मेयर पद की उम्मीदवार : निर्मल सिंह

अम्बाला-हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट ने स्थानीय निकाय होने वाले चुनावों में सबसे पहले ताल ठोकते हुए नगर निगम अम्बाला शहर से मेयर पद के लिए अमिषा चावला को उम्मीदवार घोषित किया है। एचडीएफ के संस्थापक पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने आज अम्बाला शहर के कैनाल रैस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एचडीएफ की टिकट पर स्थानीय निकाय के चुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदकों के चयन के लिए बनाई गई कमेटी में हिम्मत सिंह काे प्रमुख बनाया गया और गुलजार सिंह खन्ना माजरा काे संयाेजक बनाया गया। हिम्मत सिंह का सहयोग देवेन्द्र गुप्ता हैप्पी, पंडित रामकृष्ण कालिया, डिंपी बिंद्रा, भूपेन्द्र, बलजिन्द्र घेल, विनोद धीमान और जग्गा खैरा करेंगे। इस अवसर पर निर्मल सिंह ने प्रदेश, विधानसभा और ब्लॉक के पदाधिकारी नियुक्त किए। अम्बाला शहर अर्बन से मनोज शर्मा, अम्बाला शहर ग्रामीण क्षेत्र हिसार रोड बेल्ट से राजपाल राजा, अम्बाला शहर ग्रामीण से बलजिन्द्र सिंह घेल, अम्बाला कैंट अर्बन से विकास वालिया, अम्बाला कैंट कैंटोनमेंट क्षेत्र से वीरेन्द्र गांधी, पेहवा से एडवोकेट वीरभान, शाहबाद ग्रामीण क्षेत्र से ताराचन्द, जगाधरी ग्रामीण क्षेत्र से सरबजीत सिंह को प्रधान मनोनीत किया। साथ ही यूथ विंग में जगदीप सिंह उर्फ जग्गा खैरा को प्रदेश अध्यक्ष और गुलाब सिंह को मुलाना हलके का प्रधान नियुक्त किया। ambala today news अमिषा चावला होगी हरियाणा डैमाेक्रेटिक फ्रंट की मेयर पद की उम्मीदवार : निर्मल सिंह

ambala today news योग को जीवन में धारण करते हुए हम सुखद स्वास्थ्य की परिकल्पना को कर सकते हैं साकार: डीसी अशोक कुमार शर्मा

 

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए एचडीएफ की इनेलो और बसपा से बातचीत चल रही है। एचडीएफ सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ मजबूत उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बना चुकी है और किसी भी विपक्षी पार्टी का समर्थन ले सकती है। उन्होंने कहा कि एचडीएफ स्थानीय निकाय के चुनाव पूरी संजीदगी से लड़ने की योजना बना चुकी है। इसी लिए सबसे पहले मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा करके इस दिशा में पहल कर दी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव में अनेक स्थानीय मुद्दे हैं और एचडीएफ इन्हीं मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाएगी। इस अवसर पर एचडीएफ की अम्बाला शहर से मेयर पद की उम्मीदवार अमिषा चावला ने कहा कि नगर के चौक का सौंदर्यीकरण करने से ही विकास नहीं हो पाएगा। अम्बाला में सफाई, सीवरेज, सड़के, घनी आबादी के विकास और बरसाती पानी की निकासी जैसे अनेक मुद्दे हैं जिनका बीते 6 साल में कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मेयर बनते ही वे इन सभी मुद्दों का स्थाई समाधान करेंगी। ambala today news अमिषा चावला होगी हरियाणा डैमाेक्रेटिक फ्रंट की मेयर पद की उम्मीदवार : निर्मल सिंह

ambala today news पढ़िए खबर: भाजपा नेता अनुभव अग्रवाल ने क्यों कहा किसान वोट बैंक की राजनीति 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें