ambala today news अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ, 10 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

चंडीगढ़- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार जिला की आदमपुर अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया। यह कैंटीन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा शुरू की गई है, जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। हिसार जिले की यह दूसरी कैंटीन है, इससे पूर्व हांसी में भी इस प्रकार की कैंटीन खोली गई थी। आदमपुर में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का संचालन प्रयत्न महिला कलस्टर संगठन द्वारा किया जाएगा। संगठन की महिलाओं को 25 रुपए प्रति थाली के हिसाब से अदायगी की जाएगी जिसमें से 10 रुपए ग्राहक को तथा बाकी 15 रुपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे। ambala today news अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ, 10 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

ambala today news अब हरियाणा के विद्यार्थियों का सपना भी होगा आस्ट्रेलिया में पढ़ने का पूरा, पढ़िए कैसे कर सकेंगे वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

 

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने सीसवाल तथा चूली बागडिय़ान की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार  विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का मुआयना किया। यहां आशा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सर्फ व साबुन तथा एकता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। समूह द्वारा मास्क तथा हैंड सैनेटाईजर भी तैयार किए जाते हैं, जिनके बारे में उपमुख्यमंत्री ने विस्तारपूर्वक जानकारी ली।   इस अवसर पर राज्यमंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे। ambala today news अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ, 10 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

AMBALA TODAY NEWS: अंबाला नगर निगम नई वार्डबंदी की लिस्ट जारी, पढ़िए अब किस वार्ड में आ गई आपकी कॉलोनी

Leave a Comment

और पढ़ें