अम्बाला छावनी : हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट की नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा है कि बिहार के चुनावी घोषणा पत्र में मतदाताओं को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वायदा भाजपा की मौकापरस्ती और निम्न राजनैतिक स्तर का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम हमें खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा। अब भाजपा ने बिहार के मतदाताओं के समाने लुभावनी गाजर लटकाकर कहा है कि तुम हमें वोट दो हम तुम्हें वैक्सीन देंगे। उन्होंने सवाल किया कि जिस सरकार ने कोरोना के मुफ्त टैस्ट बंद कर दिए हों वह अपने चुनावी घोषणा पत्र में फ्री कोरोना वैक्सनी देने का लालच कैसे दे सकती है ? उन्होंने कहा चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि यह चुनावी वायदा संवैधानिक है या नहीं और भाजपा को इस घोषणा को वापिस लेना होगा। उन्होंने कहा कि असल में भाजपा बिहार के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के नाम पर सॉफ्ट ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने कहा कि क्या सिर्फ बिहार में ही कोरोना के पीड़ित है और देश के अन्य राज्यों में कोरोना के मरीजों नहीं और उन्हें कौन वैक्सीन देगा और कितने में ? ambala today news बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन का चुनावी वायदा भाजपा की घिनौनी मौकापरस्ती : चित्रा सरवारा
चित्रा ने कहा कि जनता को सतर्क रहना है और पहचानना है कि भाजपा के चुनाव में दिखाने के दांत और और चुनाव के बाद खाने के और हैं I उन्होंने लोगों को याद दिलवाया की 15 लाख रुपये हर खाते में, अच्छे दिन, करोड़ों नौकरियां,स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करना, नोट बंदी से भ्रष्टाचार से मुक्ति और जीएसटी से सबका सुख और विकास के सभी वादे हवाई पुल हैं और ये मुफ्त दवाई का वादा भी एक जुमला है और कारोना से पीड़ित लोगों से एक भद्दा मज़ाक़ है I चित्रा सरवारा ने कहा कि सत्ता के लोभ में भाजपा को राजधर्म को भूलकर मौकापरस्ती के निम्न स्तर के साथ अपनी अमानवीयता दिखा रही है। उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर भाजपा की जवाबदेही तय करने के साथ साथ कड़ी कार्रवाई भी करें। ambala today news बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन का चुनावी वायदा भाजपा की घिनौनी मौकापरस्ती : चित्रा सरवारा
ambala today news आलोक वर्मा बने हरियाणा लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष, राज्यपाल ने दिलाई शपथ