अंबाला-अंबाला शहर सर्राफा बाजार में उस समय भगदड़ मच गई जब वहां पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड से अचानक गोली चल गई। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद वहां पर मौजूद पुलिस कर्मचारी भी हरकत में आए और पता चला कि गोली जमीन पर लगी। इस दौरान वहां से गुजर रहा 17 वर्षीय युवक को भी दो छर्रे लगे, जिसके कारण वह घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वह ठीक है। फिलहाल घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची, जिसके कारण परिवार के लोगों के बीच रोष था।
जुटाए तथ्यों की बात करें तो अंबाला शहर नाहन हाउस का रहने वाला युवक राहुल वैद अपने पिता की सर्राफा बाजार में बनी दुकान से किसी काम के लिए निकला था। जैसे ही वह सर्राफा बाजार के मैन बाजार में पहुंचा तो अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। ambala today news सर्राफा बाजार में चली गोली, छर्रे लगने से युवक घायल, घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
राहुल वैद के अनुसार इस दौरान उसके पेट व कमर में छर्रे लगे और वह घबरा गया। वह तुरंत अपनी दुकान पर गया और वहां पर जाकर सारी घटना बताई। जिसके कारण परिवार के लोग उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका इलाज करवाया। बताया जाता है कि सुनार की दुकान पर काम करने वाला सिक्योरिटी गार्ड गन को बिना लॉक किए साफ कर रहा था, जिसके कारण यह गोली चलने की घटना हुई। प्रभावित परिवार का कहना है कि वह तीन घंटे से अस्पताल में है, लेकिन अभी तक पुलिस ने आकर उनके बयान दर्ज करना उचित नहीं समझा। प्रभावित परिवार का कहना है कि जब वहां पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने सारी घटना को अपनी आंखों से देखा तो पुलिस कर्मचारियों का दायित्व बनता था कि इस मामले में वह तुरंत कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले, लेकिन ऐसा नही हुआ। फिलहाल प्रभावित परिवार एक नंबर चौकी में जाकर शिकायत दे रहा है और उसके बाद जांच में सामने आएगी कि आखिर गोली कैसे चली।ambala today news सर्राफा बाजार में चली गोली, छर्रे लगने से युवक घायल, घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस