ambala today news अवैध खनन होने की मिली शिकायत, एसडीएम ने किया नदी का निरीक्षण, पुलिस को दिए यह निर्देश

अम्बाला- एसडीएम डॉ वैशाली शर्मा ने कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए खनन विभाग तथा पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने शनिवार की रात को गांव बोड़ाखेड़ा में टांगरी नदी में जाकर निरीक्षण किया। हालाकि निरीक्षण के दौरान कोई खनन करता हुआ नहीं पाया गया। इस मौके पर डीएसपी तथा एसएचओ सहित पुलिस कर्मी भी मौजूद रहें। रात्रि के समय एसडीएम के नेतृत्व में गई इस टीम ने नदी में काफी दूर तक जाकर खनन सम्बधी हालात का जायजा लिया। ambala today news अवैध खनन होने की मिली शिकायत, एसडीएम ने किया नदी का निरीक्षण, पुलिस को दिए यह निर्देश
निरीक्षण उपरान्त एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस को नाका लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं तथा डीएसपी अम्बाला शहर और खनन अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक करके इस बारे में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होनेें बताया कि इसके अलावा पंजाब के सम्बधिंत अधिकारियों से भी सम्पर्क करके ज्वाईंट पेट्रोलिंग भी करवाई जाएगी ताकि अवैध खनन करने वालों पर पूर्ण रूप से अकुंश लग सकें। उन्होने कहा कि खनन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अवैध खनन को बिल्कु ल न होने दें। इसके लिए नियमित रूप से चैंकिग करे और जो कोई भी इस कार्य में सलिंप्त पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि उपायुक्त अम्बाला द्वारा अवैध माइनिंग, ओवर लोड व स्क्रीनिंग प्लाटों के निरीक्षण एवं कार्यवाही के लिए एक सब डिवीजन टास्क फोर्स का गठन किया हुआ है। जिसमें एसडीएम, डीएसपी, जिला खनन अधिकारी व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सहित अन्य सम्बधिंत विभागों के अधिकारी शामिल है। यह टास्क फोर्स अवैध माइनिंग को रोकने के लिए समय-समय पर स्क्रीनिंग प्लाटों का निरीक्षण कर कार्यवाही करती है।

Leave a Comment

और पढ़ें