यमुनानगर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने चांैक बाजार जगाधरी में महाराजा अग्रसेन जयन्ती व मॉं भगवती के नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अग्रवाल सभा रजि0 जगाधरी, अग्रवाल युवा मंच, अग्रवाल महिला संगठन जगाधरी के संयुक्त तत्वाधान में मास्क व सैनिटाईजर वितरण किया गया। इस मौके पर हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, जिला परिषद् के चेयरमैन सोहन लाल गोयल, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, जिला के संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुकेश गर्ग मौजूद रहें। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन ने एकतंंत्रीय प्रणाली को छोडकऱ समाज में लोकतंत्र की स्थापना करने का काम किया था। पहले लोकतंत्र की स्थापना महाराज अग्रसेन ने की थी। महाराजा अग्रसेन ने सबसे पहले समाजवाद का नारा दिया, वे केवल अग्रवाल समाज के ही सुधारक नहंी थे सबको साथ लेकर चलने वाले थे। उन्होनें 36 बिरादरियों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया हैं। उन्होनें सबको एक बराबर समझा तथा अपने शासन काल में आने वाले जरूरतमंद व्यक्ति को अग्रवाल समाज के प्रत्येक परिवार से एक ईंट व एक रूपए की सहायता की प्रथा शुरू करके सभी का उद्धार किया।ambala today news कोविड-19 के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए बुनियादी सुरक्षात्मक उपायों का सभी लोग पालन करें:शिक्षा मंत्री कंवर पाल
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन के जीवन से सीख लेनी है तो अग्रोहा स्थान का जाकर उसका अवलोकन जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए बुनियादी सुरक्षात्मक उपायों का सभी लोग पालन करें। नियमित रूप से हाथ धोएं, मास्क पहने और दूसरों से उचित दूरी बनाकर रखें। सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इस मौके पर पार्षद वार्ड नंबर-2 प्रवीण शर्मा पिन्नी, अश्वनी सिंगला मैसेज ओसिस फेब्रिकेशन जगाधरी, अग्रवाल सभा के संरक्षक संदीप गोयल, रामरतन गुप्ता, प्रधान मनोज गुप्ता, राजेंद्र गोयल, वरिष्ठ उप प्रधान ललित गुप्ता, उप प्रधान सुरेंद्र गुप्ता, महासचिव राहुल बंसल, कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग, सह सचिव रमन बंसल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुमित गुप्ता, कपिल मनीष गर्ग, संगठन सचिव विमल अग्रवाल, स्टोर मैनेजर प्रवीण बंसल, कार्यकारिणी सदस्य नवीन गोयल, अरविंद सिंगला, विकास बंसल, मनीष गर्ग, ललित मित्तल, प्रवीण बंसल, विपिन बंसल, संजीव गर्ग जॉनी, अश्विन गोयल, अंकुर महेश्वरी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। वह अग्रवाल महिला संगठन की तरफ से प्रधान सुनीता गुप्ता, पूनम अग्रवाल, सरिता गुप्ता व अन्य मौजूद थे। ambala today news कोविड-19 के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए बुनियादी सुरक्षात्मक उपायों का सभी लोग पालन करें:शिक्षा मंत्री कंवर पाल