ambala today news किसानों को अब फसल बेचने के लिए नही तय करना होगा लंबा सफर, यह सुविधा मिलेगी

चण्डीगढ़- हिसार जिले के उकलाना और आसपास के किसानों को अपनी कपास की फसल बेचने के लिए बरवाला या भूना नहीं जाना पड़ेगा। उकलाना में कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का खरीद केंद्र मंजूर होने से किसान अब सरकारी रेट यानी 5725 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर अपना नरमा वहीं बेच सकेंगे। पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप के प्रयासों से यह खरीद केंद्र मंजूर होने पर जिले के किसानों तथा व्यापारियों ने उनका आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल, कॉटन मिल एसोसिएशन तथा कच्चा आढ़ती एसोसिएशन ने राज्यमंत्री से खरीद केंद्र बनवाने की मांग की थी ताकि किसानों को उनकी फसल का पूरा भाव मिल सके। इससे पूर्व किसानों को बरवाला या भूना जाकर अपनी फसल बेचनी पड़ती थी। ambala today news किसानों को अब फसल बेचने के लिए नही तय करना होगा लंबा सफर, यह सुविधा मिलेगी

ambala today news बेरोजगार ध्यान दें: कैसे मशरूम के व्यवसाय से संवार सकते है अपना कैरियर

 

 

किसानों तथा व्यापारियों की मांग पर राज्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों से उकलाना में खरीद केंद्र स्थापित करने के बारे में बातचीत की, जिसके बाद खरीद केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी गई। श्री अनूप धानक ने बताया कि कॉटन कार्पोरेशन ऑफ इंडिया का खरीद केंद्र कपास उत्पादक किसानों की माली हालत सुधारने के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगा और यहां वे अपनी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और फसल खरीद के लिए प्रदेश की मंडियों में समुचित व्यवस्था की गई है। ambala today news किसानों को अब फसल बेचने के लिए नही तय करना होगा लंबा सफर, यह सुविधा मिलेगी

ambala today news हरियाणा सरकार राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 से टीचरों को करेगी सम्मानित, पढ़िए खबर-कैसे करें आवेदन

 

Leave a Comment

और पढ़ें