अम्बाला- नगर निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 को लेकर नगर निगम अम्बाला शहर ने अपना कार्य शुरू कर दी है, ताकि बेहतर स्वच्छता रैंकिग में नगर निगम अम्बाला शहर का नाम दर्ज हो सके। इस कार्य के तहत अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, होटल, रेस्टोरेंट, एनजीओ, क्लब इत्यदि को स्वच्छता रैंकिग के लिए शामिल किया जाऐगा। उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर सर्वे शुरू कर दिया गया है। स्वच्छता के आधार पर नंबर दिए जाने हैं। अगर साफ-सफाई बेहतर है तो अच्छे माक्र्स मिलेंगे, साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। अगर सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है तो उसको जीरो नंबर की श्रेणी में रखा जाएगा। यह सर्वे नवंबर माह तक चलेगा। इसके अलावा लोगों का फीडबैक भी लिया जाएगा। ambala today news स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिग के लिए नगर निगम अंबाला शहर ने की बेहतरीन शुरआत, पढ़िए खबर इन मानक करने होंगे पूरे, आईए हम सब मिलकर नगर निगम का करें सहयोग
ambala today news पढ़िए खबर: गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला को लेकर कही यह बड़ी बात
ये मानक करने होंगे पूरे:-
अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, होटल, रेस्टोरेट, एनजीओ, क्लब के दफ्तरों को सभी मानक पूरे करने होगे। टॉयलेट, मेन गेट, पार्किंग, हरियाली, गीले कूड़े से खाद बनाना, कूड़ेदान आदि का ध्यान रखना होगा। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में भी सफाई व्यवस्था को बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सर्वे के लिए टीम बना दी गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 को लेकर अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, होटल, रेस्टोरेंट, एनजीओ आदि स्थानों पर सर्वे होना है। सर्वे के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। नवंबर तक यह सर्वे पूरा किया जाना है। अम्बाला शहरी क्षेत्र में पॉलीथीन से मुक्ती दिलाने के लिए नगर निगम अधिकारिओ के द्वारा नगर निगम गेट पर 200 से 250 जूट के बैग बाटे व राम नगर पालिका विहार मे भी 200 से 250 आम जनता को जूट के बैग वितरण किए गये। ambala today news स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिग के लिए नगर निगम अंबाला शहर ने की बेहतरीन शुरआत, पढ़िए खबर इन मानक करने होंगे पूरे, आईए हम सब मिलकर नगर निगम का करें सहयोग
ambala today news स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर निगम ने शहर के कई इलाकों में चलाया स्पेशल सफाई अभियान