ambala today news राज्य के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर हर प्रकार से सुविधाएं और राहत उपलब्ध करवाने में जूटी सरकार: गृह मंत्री अनिल विज

अम्बाला- हरियाणा के गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में हरियाणा प्रदेश की जनता अग्रीम मोर्चे पर लड़ाई लड़ रही हैं। जिसके चलते सफलता भी मिल रही हैं। हरियाणा प्रदेश के लोग शारीरिक रूप से काफी मजबूत हैं और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे आगे डटे हुए हैं। यही कारण हैं कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में हैं। देश के अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा में रिकवरी का ग्राफ बहुत अच्छा हैं। ऐसा फं्रट फुट की लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्घाओं द्वारा समर्पण की भावना से काम करने के चलते हो पा रहा हैं। डॉक्टर, पैरावालंटियर, नर्सें, सफाई कर्मी, मीडिया के साथी और पुलिस विभाग के साथ-साथ अग्रिम मोर्चे की लड़ाई लड़ रहें सम्बधिंत विभाग, समाज सेवी संस्थाएं तथा ऐच्छिक संगठन सेवा के इस कार्य के लिए शाबाशी के पात्र हैं। विज ने प्रदेश के लोगों के गजब के जज्बे और जनून की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणवी पूरी ताकत के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार और प्रशासन का भरपूर सहयोग दे रहे हैं। सरकार प्रदेश के लोगों को सुविधाएं और राहतें प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवा रही हैं। कोरोना राज्य में नहीं फैल पाए, इसके दृष्टिïगत पूरे प्रयास जारी हैं। ambala today news राज्य के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर हर प्रकार से सुविधाएं और राहत उपलब्ध करवाने में जूटी सरकार: गृह मंत्री अनिल विज

ambala today news अब हरियाणा में ब्रोकर्स के लिए आचार संहिता, अगर अधिक कमिश्न वसूलने पर लगा प्रतिबंध, दो दर्जन बिल्डरों और ब्रोकर्स के खातों का फोरेंसिक ऑडिट

 

उन्होनें यह भी कहा कि हम सबकी भलाई के लिए काम कर रहें हैं, लेकिन अपने प्रदेश के लोगों की चिन्ता करना स्वाभाविक हैं। जानकारी के  क्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आगे कहा कि सेवा हमारी संस्कृति में समाहित है। विषम परिस्थितियों से कैसे निकलना हैं यह हम अच्छी प्रकार से जानते हैं। इसलिए सरकार को हर तरफ से बेहतरीन सहयोग मिल रहा हैं। प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं और ऐच्छिक संगठन पूरी तरह सरकार के साथ खड़े हैं। यहीं कारण हैं कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस महामारी के खिलाफ जंग जीतने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करते रहे। निकट भविष्य में शीघ्र ही कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में हम विजयी होगें। हम और हमारे प्रयास अन्य के लिए न केवल पे्ररक बल्कि अनुकरणीय बनकर उभरेगें। प्रदेश के लोगों को की गई अपील में विज ने कहा कि प्रदेशवासी सरकार द्वारा निर्धारित निर्देशों की अनुपालना करें, सामाजिक दूरी बनाएं रखे, मास्क इत्यादि का प्रयोग करें, बार-बार मुहं पर हाथ न लगाएं, साबुन के साथ हाथ धोंने की प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रखे, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई अफवाह फैलाता हैं तो उस पर नजर रखें तथा उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें, ताकि ऐसे असामाजिक लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकें। ambala today news राज्य के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर हर प्रकार से सुविधाएं और राहत उपलब्ध करवाने में जूटी सरकार: गृह मंत्री अनिल विज

ambala today news अब मनमर्जी से नही लगा सकेंगे दीपावली पर पटाखों के स्टाल, डीसी ने बताया यह जारी किए गए आदेश

Leave a Comment

और पढ़ें