बराड़ा। कस्बा बराड़ा में कल शाम करीब 5 बजे सरेआम देसी तमंचो और पिस्टलों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने एक ज्वैलर की दुकान में जमकर लूटपाट की। लूटेरों ने दुकानदार व उसके साथी को गन प्वांईट पर लिया और दुकान में रखा लाखों का सोना व कैश लेकर फरार हो गए। दुकान में कुछ गड़बड़ होती देख पड़ोसी दुकानदारों ने रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों के हाथों में हथियार देख वह पीछे हट गए। लुट के बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए मौके से भाग गए। वहीं दुकानदार अपने साथ हुई इस घटना के बाद सदमे में है। वहीं दुकानदार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। हलांकि अभी तक नुकसान का अंदाजा नहीं लग सका है। दिन दहाड़े हुई इस लूट से इलाके में हडक़प मच गया। ambala today news दिनदहाड़े आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाशों ने ज्वैलर की दुकान में की लाखों की लूट
तीन बाईकों पर सवार होकर आए थे बदमाश:
मौके से मिली जानकारी अनुसार शाम करीब 5 बजे नकाबपोश बदमाश स्पैलंडर बाईकों पर सवार होकर आए थे। इनमे से दो या तीन बदमाश दुकान के अंदर गए और दुकानदार व उसके साथी को गन प्वाईट पर लेकर दुकान में रखा सोना व कैश लूटा। इसके बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए बाईकों पर बैठ अधोया की ओर निकल लिए। बदमाश जाते हुए अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। पड़ोसी दुकानदारों ने दुकान में कुछ गड़बड होती देख बदमाशों को ललकारा लेकिन उनके हाथों में हथियार देख सब लोग ठिठक गए। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस की टीम मौके पर मौजूद थी। थाना प्रभारी वीरेन्द्र वालिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। ambala today news दिनदहाड़े आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाशों ने ज्वैलर की दुकान में की लाखों की लूट