ambala today news पढ़िए खबर: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों को लेकर किया बड़ा दावा
उन्होंने बताया कि बोधा से तंगोली तक प्रस्तावित सम्पर्क सडक़ के निर्माण के लिए गांव बोधा से 1.23 एकड़, गांव तंगोली से 1.16 एकड़ और मारकंडा नदी पर पुल के निर्माण के लिए गांव जखवाला से 0.76 एकड़ भूमि प्राप्त करने की आवश्यकता थी। गांव जखवाला की 0.76 एकड़ भूमि पंचायत भूमि है और ग्राम पंचायत लोक निर्माण(भवन एवं सडक़ें) विभाग को यह भूमि नि:शुल्क हस्तांतरित करने के लिए पहले ही प्रस्ताव पारित कर चुकी है। इसके अतिरिक्त, गांव बोधा और तंगोली की उक्त जमीन निजी भूमि है और इस भूमि के मालिकों ने भूमि को कलैक्टर रेट पर उपलब्ध करवाने के लिए ई-भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति अपलोड की हुई है। ambala today news मारकंडा नदी पर बनेगा एचएल पुल, भूमि खरीद के लिए इतनी राशि हुई मंजूर ambala today news मारकंडा नदी पर बनेगा एचएल पुल, भूमि खरीद के लिए इतनी राशि हुई मंजूर
ambala today news पढ़िए खबर: पुलिस चौकी के ईएचसी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार