अंबाला। कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए गृह एवँ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले, शहर, गांव को सेनिटाइज करवाने के आदेश पुन: दिए थे। इस मुहीम में आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी, अम्बाला छावनी सदर मंडल के प्रधान राजीव गुप्ता (डिम्पल) की अध्यक्षता में सदर क्षेत्र की सेनेटाइजेशन का कार्य बजाजा बाजार , सदर बाजार , सदर पुलिस थाना , डी. सी. रोड , सदर पुलिस क्वाटरस में करवाया गया सनेटीजिंग का कार्य दीना की मंडी तथा इंद्रा कॉलोनी , कुम्हार मंडी , रामबाग रोड , चिड़ी मार महौला , चैन मंडी , जोगी मंडी , 12 क्रॉस रोड , टिम्बर मार्किट आदि क्षेत्र से प्रारम्भ किया गया था जो अब निरंतर सदर क्षेत्र में चलाया जा रहा है। ambala today news कोरोना महामारी से बचाव के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा के प्रत्येक जिले को लेकर दिए आदेश, क्या आपके जिले में हुआ यह कार्य पढ़ी पूरी खबर
ambala today news शहर में चल रही डेयरियों पर निगम ने की कार्यवाही शुरू, दो डेयरियों के पशु किए जब्त
मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के हर घर को सैनेटाइजिग के कार्य के साथ साथ लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना से बचाव के उपाय बताए जैसे घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना , अपने हाथों को सेनेटाइजर से समय समय पर साफ करना , भीड़भाड़ वाले इलाके में 2 गज की दूरी बनाए रखना , जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यों को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन को पूर्ण रूप से पालन करे। मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवँ अभिकान्त वत्स ने बताया की सदर क्षेत्र में सैनिटाइजिंग के कार्य के साथ-साथ सफाई अभियान के अंतर्गत सफाई का कार्य भी निरंतर चलाया रहा है। इस अवसर पर भाजपा उप प्रधान अनिल धीर, सुनीता अरोड़ा , पूर्व पार्षद सतपाल ढल , बूथ प्रधान अनिल कत्याल ,अनिल बहल , सुमित अग्रवाल , नरेश अग्रवाल , राजेश निझावन , नरेंद्र जैन , भाई लाल , शुभाष रस्तोगी , ध्रुव रस्तोगी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ambala today news कोरोना महामारी से बचाव के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा के प्रत्येक जिले को लेकर दिए आदेश, क्या आपके जिले में हुआ यह कार्य पढ़ी पूरी खबर