अम्बाला। एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता आईएएस ने कोविड-19 के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन की हिदायतों की पालना करने बारे लोगों को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतकर एवं हिदायतों की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। लोग एसएमएस (सामाजिक दूरी, मास्क, सैनीटाईजेशन) को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना सुनिश्चित करें। इससे वह स्वयं सुरक्षित रह सकते हैं तथा दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित कर सकते हैं। एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता आईएएस ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दुकानों को खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। प्रात: 9 बजे से सांय 7 बजे तक दुकाने खोलने का समय निर्धारित किया गया है। इसलिए सभी दुकानदार समय अनुसार अपनी दुकानें खोलना व बंद करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जो अन्य हिदायतें है उसकी भी पालना सुनिश्चित हो। एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता आईएएस ने कहा कि उन्होंने स्वयं मार्किट का निरीक्षण करते हुए जायजा भी लिया है और जिन दुकानदारों ने नियमों की अवहेलना की है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। सैंट्रल एसी चलाने पर प्रतिबंध है इसलिए दुकानदार नियमों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि नियमों की अवहेलना हुई तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता आईएएस ने यह भी कहा कि एसडीएम कार्यालय में आने वाले लोगों को अपने काम में सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये जा चुके हैं। लोगों का समय रहते काम हो उसके लिए उन्हें निर्देश दिये गये। एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता आईएएस ने यह भी बताया कि ड्राईविंग लाईसैंस के लिए पासिंग के दौरान होने वाले ड्राईविंग टैस्ट के लिए वीडियोग्राफी का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहां पर कैमरे की भी व्यवस्था की गई है ताकि सारी गतिविधि रिकार्ड हो सके। इसके अलावा लर्निंग लाईसैंस के टैस्ट की गतिविधि पर नजर रखी जा सके इसके लिए भी यहां पर कैमरे लगा दिये गये हैं। एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता आईएएस ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति या अन्य कार्यालय के कामकाज संबधी किसी शुल्क की मांग करता है तो सम्बन्धित व्यक्ति इसकी सूचना कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0171-2530350, हैल्पलाईन नम्बर 8683044000 व एसडीएम अम्बाला सिटी के टवीटर आईडी sdmambalacity@city_sdm पर दे सकता है ताकि सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना से सम्बन्धित यदि कोई भी सूचना देनी है या लेनी है उसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 0171-2530350 है।