अंबाला कवरेज @ अंबाला। जैसे-जैसे नगर निगम के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे ही अंबाला में नगर निगम चुनाव में डोर टू डोर जनसंपर्क प्रचार प्रत्याशी ने भी तेज कर दिया है। शुक्रवार को अंबाला शहर एचडीएफ के वार्ड नंबर 18 से पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा के पक्ष में कई टीमें प्रचार करने में जुटी हुई है। पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा ने कहा कि इस दौरान महिलाओं की टीम अलग ओर युवाओं की टीम अलग-अलग एरिया में जाकर प्रचार कर रही है। इसके साथ ही लोग भी एचडीएफ के अंबाला से मेयर प्रत्याशी अमीषा चावला व पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा को चुनाव में जीत दिलाने की सोच ली है। ambala today news एचडीएफ प्रत्याशी अशोक वर्मा को जीत दिलाने के लिए वार्ड-18 में कई टीमें कर रही प्रचार
ambala coverage 18 december 2020 (epaper)
अशोक वर्मा ने चुनाव जीतने के बाद वे अपने वार्ड में अधूर पड़े कार्य को तो करवाएंगे ही, इसके साथ नए विकास कार्यों की झडी लगाई जाएगी। पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा ने लोगों से कहा कि 27 दिसंबर को एचडीएफ के चुनाव चिन्ह कप प्लेट का बटन दबाकर अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाएं। इस दौरान पर गुरमीत सिंह, गुलशन, काका सिंह सौंडा, जीवन नंबरदार, भूपिंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। ambala today news एचडीएफ प्रत्याशी अशोक वर्मा को जीत दिलाने के लिए वार्ड-18 में कई टीमें कर रही प्रचार
ambala coverage 18 december 2020 (epaper)