अंबाला कवरेज@यमुनानगर-संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के गणित विभाग की ओर से शिक्षण कौशल में वृद्धि विषय पर ऑनलाइन एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्षा प्रो डॉ जितेंद्र कौर और प्रो पूनम सैनी कार्यक्रम संयोजिका रही। प्रो जितेंद्र कौर ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना से प्रो. डॉ दीपक गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ जितेंद्र कौर द्वारा मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए की गई। इस अवसर पर डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि शिक्षण क्या है… इसके क्या गुण होने चाहिए… एक अच्छे अध्यापक के क्या-क्या गुण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक को शिक्षण कौशल में भी निपुण होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षण सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से प्रक्रियाओं, योजनाओं को क्रमबद्ध तरीके से प्रयोग करने की विधि है। ambala today news जीएनजी कॉलेज के गणित विभाग ने ऑनलाइन एक्सटेंशन लेक्चर का किया आयोजन
उन्होंने छात्राओं और शिक्षिकाओं को विषय से संबंधित आ रही समस्याओं का समाधान बताया। उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए हर प्रश्न का जवाब बहुत ही सहजता से दिया। कार्यक्रम की सफलता पर प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा ने विभाग के सभी सदस्यों और छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं को विषय विशेष में आ रही समस्याओं के समाधान प्राप्त होते हैं और उनकी सभी दुविधाएं दुर होती हैं। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रो वनीता, मानसी, रीचा, मेघा, अंजलि, डॉली अरोड़ा, नेहा अरोड़ा, मिन्नी शर्मा और करीब 250 छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रो पूनम सैनी ने मुख्य वक्ता, तकनीकी टीम, स्टाफ सदस्यों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया। ambala today news जीएनजी कॉलेज के गणित विभाग ने ऑनलाइन एक्सटेंशन लेक्चर का किया आयोजन