चण्डीगढ़- महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि राज्य के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके तथा मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन हेतू खेल नीति बनाई गई है, जिसके तहत खिलाड़ी द्वारा किए गए प्रदर्शन व जीते गए मैडल के अनुसार नकद धनराशि के साथ-साथ रोजगार भी प्रदान किया जाता है। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा आज कैथल के इंडस स्कूल परिसर में आयोजित क्रिकेट मैच व सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। श्रीमती ढांडा ने अपने निजी कोष से अग्रवाल वैश्य सभा को दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों तथा जिला के पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित भी किया। ambala today news राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने राज्य के खिलाडिय़ों को लेकर दिया बड़ा ब्यान
राज्यमंत्री ने कहा कि खिलाडिय़ों को प्रथम अवस्था से आगे बढऩे के लिए ग्रामीण स्तर पर व्यायामशालाओं व स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखाकर आगे बढ़ रहे हैं और अपने साथ-साथ प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में रोशन कर रहे हैं। युवा खिलाड़ी सभी के लिए प्रेरणा के पात्र हैं। युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए, जिससे उनका शारीरिक, मानसिक तथा बौधिक विकास होने के साथ-साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। ambala today news राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने राज्य के खिलाडिय़ों को लेकर दिया बड़ा ब्यान