यमुनानगर। खुले में सेफ्टी टैंकर खाली करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान शुरू किया है। जो भी व्यक्ति खुले में सेफ्टी टैंकर खाली करता मिला तो उसे नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। नगर निगम की 25 हजार रुपये फीस जमा करवाने के बाद ही सेफ्टी टैंकर को छुड़वाया जा सकेगा। इसी अभियान के तहत मंगलवार को मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने दो स्थानों से खुले में टैंकर खाली कर जा रहे दो सेफ्टी टैंकरों को दबोच लिया। दोनों सेफ्टी टैंकरों के रजिस्ट्रेशन की समय अवधि खत्म हो चुकी थी। दोनों टैंकरों को जब्त कर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने बताया कि नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के निर्देशों पर खुले में सेफ्टी टैंकर खाली करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में सभी सफाई निरीक्षकों को शामिल किया गया। मंगलवार दोपहर के समय उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ससौली एरिया में खुले में सेफ्टी टैंकर खाली करके मॉडल टाउन की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने पर वे कन्हैया साहिब चौक पर पहुंचे। कुछ देर बाद एक सेफ्टी टैंकर आता दिखाई दिया। ambala today news खुले में सेफ्टी टैंकर खाली करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान, पहले दिन दो वाहन दबोचे
उन्होंने पुलिस की मदद से उसे रूकवाकर पकड़ लिया। टैंकर चालक से पूछताछ की तो उसने ससौली एरिया में खुले में सेफ्टी टैंकर खाली करने की बात बताई। उन्होंने टैंकर की जांच की। जांच के दौरान टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ नहीं था। इसके अलावा उसके रजिस्ट्रेशन की समय अवधि भी खत्म हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत टैंकर को दबोच कर जब्त किया और नगर निगम के स्टोर में खड़ा कर दिया। कैंटर मालिक नगर निगम में 25 हजार रुपये की जुर्माना राशि जमा करवाकर अपना कैंटर छुड़वा सकता है। इसके बाद उन्होंने सरोजिनी कॉलोनी के पास से खुले में सेफ्टी टैंकर खाली कर आ रहे सेफ्टी टैंकर चालक को पकड़ लिया। नगर निगम की टीम ने आरोपी चालक के टैंकर को जब्त कर विभागीय कार्रवाई की।मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने सेफ्टी टैंकर मालिकों को निर्देश दिए कि वे खुले में अपना सेफ्टी टैंकर खाली न करें। टैंकर केवल एसटीपी में ही खाली करें। जिन सेफ्टी टैंकर संचालकों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। वे तुरंत ही नगर निगम कार्यालय से अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रमाण पत्र लें ले। भविष्य में यदि कोई बिना प्रमाण पत्र के सेफ्टी टैंक का इस्तेमाल करते पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ambala today news खुले में सेफ्टी टैंकर खाली करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान, पहले दिन दो वाहन दबोचे