अंबाला- 1-11-2020 दिन रविवार को हरियाणा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना ( ब्रहमवाहिनी ) द्वारा प्रदेशाध्यक्ष जंगशेर शर्मा एव सहयोगीयों के प्रयासों से महिला प्रदेशाध्यक्ष वरुणा शर्मा की अध्यक्षता में होटल बी एस आर अम्बाला शहर में ब्राह्मण मिलन समारोह संपन्न हुआ। समारोह का संचालन बहुत ही सूझबूझ के साथ यशपाल शर्मा द्वारा किया गया। समारोह में भारी संख्या में ब्राह्मण बंधुओं, महिलाओं तथा युवाओं ने भाग लिया। *समारोह कार्यक्रम भगवान परशुराम जी के स्वरुप पर माल्यार्पण तथा परशुराम वंदना से आरम्भ हुआ । जंगशेर शर्मा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा समारोह में शामिल सभी साथीयों को हरियाणा दिवस के शुभअवसर पर बधाई तथा शुभकामनाएँ देते हुए परशुराम सेना ( ब्रहमवाहिनी ) द्वारा किये जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यो व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में भाईचारा व प्रेम प्यार बढाने तथा समाज की भलाई में किये जा रहे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो को देखते हुए अधिक से अधिक ब्राह्मण बंधुओं को संगठन से जुडने का आवाहन किया तथा सभी सभाओं / संगठनों का सहयोग लेने व सबका सहयोग करने का आश्वासन दिया। ambala today news राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) हरियाणा अम्बाला द्वारा ब्राह्मण मिलन समारोह संपन्न
*समारोह में शामिल जिले के काफी बंधुओं द्वारा संगठन की सदस्यता ग्रहण की गई । प्रदेशाध्यक्ष तथा अशोक शर्मा उप प्रधान द्वारा सदस्यों का स्वागत व सम्मान किया गया तथा नए पदाधिकारियों को पहचान पत्र व नियुक्ति पत्र प्रदान गए । समारोह में कई ब्राह्मण सभाओं/ संगठनों के अध्यक्ष अपने साथीयों सहित शामिल हुए । राजेन्द्र कौशिक ( राष्ट्रपति अवार्डी ) कोर्डीनेटर ब्राह्मण एकता शक्ति संगठन अम्बाला , सुरेन्द्र शर्मा राजु महासचिव भगवान परशुराम सेवा समिति, , राजेश शर्मा गोल्डी , मुकेश गौड , रजनीश शर्मा , देव नारायण तिवारी , एडवोकेट देवीदयाल भारद्वाज महासचिव सहित कई बंधुओं ने अपने विचार रखें। राजेन्द्र कौशिक ( राष्ट्रपति अवार्डी ) कोर्डीनेटर ने अपने संबोधन में कहा की सभी सभाओं/ संगठनों के अपने अपने निर्धारित उद्देश्यों के साथ-साथ समसत ब्राह्मण समाज हित के लिए एक कामन मिनिमम कार्यक्रम बनाकर मिलजुलकर कार्य करना चाहिए तथा संगठन को मजबूत एवं शक्तिशाली बनाने के लिये कहा कि भले ही नये सदस्य धीरे धीरे जुडें परन्तु बने हुए सदस्यों के साथ ऐसा सद व्यवहार व प्रेम किया जाये कि कोई भी सदस्य संगठन को छोड कर न जाये सुरेन्द्र शर्मा राजु ने बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिया कि संगठन को सफलता पूर्वक चलाने के लिए समुचित पूंजी का होना अति आवशयक है इस लिए सभी सदस्य प्रतिमास एक निर्धारित राशी का योगदान अवशय दें । प्रदेशाध्यक्ष जंगशेर शर्मा, महिला प्रदेशाध्यक्ष वरुणा शर्मा , जिला प्रभारी नितिन उपाध्याय द्वारा ब्राह्मण समाज के हित में किये जा रहे प्रसंशनीय प्रयासों तथा यशपाल शर्मा को सराहनीय सेवाओं तथा सहयोग के लिये राजेन्द्र कौशिक कोरडीनेटर के नेतृतव में ब्राह्मण एकता शक्ति संगठन अम्बाला के सहयोगीयों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर तथा गले में सम्मान पटिका पहनाकर सम्मानित किया गया । श्रीमती वरुणा शर्मा महिला प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन के साथ अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं एवं युवाओं को जुडने का आवाहन करते हुए समारोह में भागलेने वाले सभी आगंतुकोंं का धन्यवाद करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की गई। *इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रवेश शर्मा जिला प्रभारी अंबाला नितिन उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष संतोष शर्मा जिला महासचिव राकेश शर्मा जिला संगठन मंत्री बीके मिश्रा जिला स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर पवन कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण अनिल त्यागी जिला प्रवक्ता मनोज कुमार शर्मा अंबाला छावनी मंडल उपाध्यक्ष अमित शर्मा मुलाना मंडल उपाध्यक्ष डॉक्टर परमजीत शर्मा नारायणगढ़ मंडल उपाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा कार्यकारिणी सदस्य सतबीर शर्मा कार्यकारणी प्रमुख कृष्ण कुमार शर्मा मनीष मुदगिल राजेश शर्मा रविंद्र शर्मा वृंदा देव मेहताब जशांक भारी संख्या में सभी मौजूद रहे । ambala today news राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) हरियाणा अम्बाला द्वारा ब्राह्मण मिलन समारोह संपन्न