अंबाला। आईएएस अधिकारी प्रीति ने एडीसी अंबाला में कार्यभार संभाल लिया। प्रीति 2015 बैच की आईएएस आॅफिसर है। इससे पूर्व वे होडल, तावडू में बतौर एसडीएम, पीजीआई रोहतक में संयुक्त निदेशक, पानीपत तथा भिवानी में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी है। यहां बता दें कि एडीसी भिवानी से उनका स्थानांत्रण अंबाला में एडीसी के तौर पर हुआ है। वे कईं जिलों में सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें सचिव आरटीए के पद की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस अधिकारी प्रीति ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सभी मेहनत व ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करें। कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षा के सभी इंतजाम मास्क, सैनिटाईजर, सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जारी निदेर्शों की अनुपालना में सौंपे गए कार्य को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाए। आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नही आनी चाहिए। आईएएस अधिकारी प्रीति ने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना सहयोग दें और सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाए, सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करें और दो गज की दूरी रखें।