चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नेकरनाल के सैक्टर-12 स्थित एच.एस.वी.पी. ग्राउण्ड से कूड़ा-कचरा उठाने वाले 40 नए टिप्परों व 2 जेसीबी को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। नए टिप्पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम, करनाल को दिए गए हैं। निगम में अब घर-घर कूड़ा एकत्र करने वाले टिप्परों की कुल संख्या 90 हो गई है, अब शहर के प्रत्येक वार्ड में 2 की बजाए 4 टिप्परों की सेवाएं रहेंगी, जिससे कूड़ा एकत्रिकरण और उसे सोलिड वेस्ट प्लांट में ले जाने के कार्य में और बेहतरी होगी। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के सफाई संसाधनों में नए टिप्परों के शामिल होने पर निगम और शहर वासियों को बधाई दी। नए टिप्पर पहले टिप्परों से हैं अलग- बता दें कि 40 नए टिप्परों की खासियत यह है कि उनमें गीले और सूखे कचरे के लिए हरा और नीला पेंट होने के साथ-साथ बॉक्स भी अलग-अलग बनाए गए हैं, ताकि हाऊसहोल्ड या घर-घर कूड़ा एकत्र करने वाले सफाईकर्ता को सैग्रीगेशन में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। यही नहीं पीछे की साईड में बायोमैडिकल वेस्ट व ई-वेस्ट डालने के लिए लोहे के दो सर्कल बनाए गए हैं, जिनमें ऐसे वेस्ट के लिए डस्टबीन रखे जाएंगे। ambala today news अब शहर के प्रत्येक वार्ड में 2 की बजाए 4 टिप्परों की सेवाएं रहेंगी, 40 नए टिप्परों व 2 जेसीबी को हरी झण्ड़ी दिखा किया रवाना
दूसरी ओर नए टिप्परों को लेकर निगम आयुक्त विक्रम ने कहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था अब और बेहतर बनेगी। करनाल सफाई के मामले में पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानजनक रैंकिंग प्राप्त कर चुका है। अब इन उपायों से नि:संदेह करनाल टॉप 10 में अपना स्थान हासिल करेगा, ऐसी उम्मीद है। उन्होंने हाऊसहोल्ड से भी अपील की है कि गली-मोहल्लों में जैसे ही टिप्पर पहुंचने की सूचना मिले, घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करके ही डालें। नगर निगम द्वारा पहले ही सभी हाऊस होल्ड को सोर्स सैग्रीगेशन के लिए नीले और हरे डस्टबिन वितरित किए गए थे, उन्ही में कूड़ा डालें। कार्यक्रम में उपायुक्त एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ निशांत कुमार यादव व जिला नगर आयुक्त विक्रम के अतिरिक्त जिला भाजपाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, पूर्व अध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेणु बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा के जिला महामंत्री एवं किसान मोर्चा के प्रधान शमशेर नैन, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह तथा विभिन्न पार्षद मौजूद रहे। ambala today news अब शहर के प्रत्येक वार्ड में 2 की बजाए 4 टिप्परों की सेवाएं रहेंगी, 40 नए टिप्परों व 2 जेसीबी को हरी झण्ड़ी दिखा किया रवाना