अंबाला कवरेज@ अंबाला। अंबाला शहर रेलवे रोड स्थित पैट्रोल पंप के समीप अंबाला जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ते पैट्रोल-डीजल के दामों को लेकर रोष प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा जी के नेतृत्व में किया गया। धरना प्रदर्शन का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र वर्मा, निगम पार्षद एडवोकेट मिथुन वर्मा, ईशु गोयल,पार्षद मेघा गोयल व प्रितपाल अंटाल ने किया। शैलजा ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। मोदी सरकार दोनों हाथों से देश की जनता की जेब लूट रही है और उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रही है। एक तरफ चौतरफा महंगाई की मार है और दूसरी तरफ डीजल-पेट्रोल-गैस के दामों की भरमार है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये और डीजल 90 रुपये पार हो गया है। आम जनमानुष कह रहा है कि मोदी का एक ही नारा है। हम दो, हमारे दो, डीजल 90, पेट्रोल 100 शर्मनाक बात यह है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा खुली लूट, करने के बावजूद भाजपा सरकार इसका दोष भी कांग्रेस पर मंढ कर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है। जबकि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ा रही है। कुमारी शैलजा ने बताया कि एक वक्त था जब देश में कांग्रेस की सरकार थी और तब बीजेपी के वे तमाम नेता, जो सरकार में मंत्री बने बैठे हैं सड़कों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आंदोलन करते थे। ambala today news देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, मोदी सरकार दोनों हाथों से देश की जनता की जेब लूट रही:कुमारी शैलजा
Ambala Coverage 09 JUNE 2021 (epaper)
उन्होंने कहा कि आज वे तमाम नेता पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों पर चुप हैं वह भी तब, जब कच्चे तेल की कीमत कम है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख समेत छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक कीमत में बिक रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी एक लीटर पेट्रोल अब 101 रुपए का मिल रहा है। देवेंद्र वर्मा ने पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधाते हुए बीजेपी को “भारतीय जनलूट पार्टी” बताया है। मिथुन वर्मा व ईशु गोयल ने आरोप लगाए कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने पर आमादा है। खेतों में जुताई-बिजाई के कार्य होता है और किसान को डीजल की सबसे ज्यादा जरूरत है। डीजल के रेट बढ़ने का असर सीधा किसानों पर पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र से पेट्रोल और डीजल के तुरंत कम करने की मांग की। मौके पर रूप चंद, राज कुमार गामा, धर्म पाल चड्ढा, प्रीत पल अंटाल,राघव विज, सतीश सैनी, होरी लाल, विशाल वर्मा, रोहित गर्ग, लक्की सैनी,काकू सैनी, तेजिन्दर सिंह,जगदीश, छोटा,अरुण, गगन, सम्पुर्ण नम्बरदार, शेरपाल दानीपुर,राजिन्दर खेतरपाल, राजिन्दर वर्मा,प्प्रमोद इत्यादि मौजूद रहे।ambala today news देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, मोदी सरकार दोनों हाथों से देश की जनता की जेब लूट रही:कुमारी शैलजा
Ambala Coverage 09 JUNE 2021 (epaper)