ambala today news पढ़िए खबर: कृषि के तीन अध्यादेशों के समर्थन में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर गुरुवार को निकालेंगे ट्रैक्टर यात्रा, भाकियू इस तरह से करेगी विरोध

रादौर- 15 अक्टूबर वीरवार को भाजपा की ओर से कृषि संबंधी 3 अध्यादेशोंं के पारित किये जाने के समर्थन मेें शिक्षामंत्री किंवरपाल गुर्जर के नेतृत्व में निकाली जा रहीं ट्रैक्टर यात्रा का भारतीय किसान यूनियन की ओर से कड़ा विरोध किया जायेगा। यात्रा को काले झंडे दिखाकर किसान अपनी नाराजगी जाहिर करेगें। भाकियू के जिला प्रधान संजू गुंदियाना व डायरेक्टर मनदीप रोड़ छप्पर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन से जुडे किसान ट्रैक्टर यात्रा का विरोध करने के लिए अपने ट्रैक्टर गांव लेदी में लेकर पहुंचे। उन्होने कहा कि कृषि कानून किसान के जीवन मे निकट भविष्य में अंधकार लाने वाले साबित होंगे। इससे कृषि व मंडी सिस्टम दोनो समाप्त हो जायेगे। जिसको लेकर किसान देशभर में विरोध कर रहे है। बीजेपी नेताओ ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि प्रदेश सरकार ने 72 घण्टे के अंदर धान की पेमेंट करने की घोषणा कर रखी है। लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बावजूद किसानों की पेमेंट नही हो रही है। ambala today news पढ़िए खबर: कृषि के तीन अध्यादेशों के समर्थन में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर गुरुवार को निकालेंगे ट्रैक्टर यात्रा, भाकियू इस तरह से करेगी विरोध

ambala today news हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने दिया बड़ा ब्यान, पढ़िए पूरी रिपोर्ट क्यों कही शिक्षा मंत्री यह बात

भाजपा अपनी राजनीति चमकाने के लिए ट्रैक्टर यात्रा निकाल रही है, जिसका किसान यूनियन कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने  कहा कि पिछले 6 वर्षों में इस क्षेत्र के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किसान हित मे एक शब्द नही बोला है। आज वे भी ट्रैक्टर यात्रा में शामिल हो रहे है। किसान उनका भी काले झंडों से स्वागत करेगे। जो किसान जगाधरी हल्के में बीजेपी शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर के साथ ट्रैक्टर लेकर जाएगा, वह किसान कौम का गद्दार कहलाएगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश धौडंग, युवा प्रधान संदीप टोपरा, जिला महासचिव सतनाम सिंह, सढौरा ब्लाक प्रधान संजू सरावां, रादौर ब्लाक प्रधान जोगिद्र सिली, जगाधरी ब्लाक प्रधान कृष्णपाल सुंढल, संदीप सुंढल, सुन्दर अलाहर आदि मौजूद थे। ambala today news पढ़िए खबर: कृषि के तीन अध्यादेशों के समर्थन में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर गुरुवार को निकालेंगे ट्रैक्टर यात्रा, भाकियू इस तरह से करेगी विरोध

ambala today news पढ़िए खबर: राज्य सरकार ने दी स्वीकृति, हरियाणा में किस जिले के हल्के में 29 मॉडल संस्कृति, मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जाएंगे

Leave a Comment

और पढ़ें