ambala today news पढ़िए खबर: एक माह में अंबाला पुलिस ने 180 वारदातों मामलों में 239 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसपी राजेश कालिया ने कही यह बड़ी बात

अम्बाला- अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बीते माह अक्तूबर में चोरी, लूट, स्नेचिंग, एन0डी0पी0एस0, जुआ व आबकारी अधिनियम के अलग-अलग 180 मामलों में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 239 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी दी है पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री राजेश कालिया ने। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरू़द्ध कार्यवाही करते हुए 10 मामलों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 179 ग्राम अफीम, 293 ग्रााम 123 मिलिग्रााम हैरोइन, 165 नशीली गोलियाँ, 896 नशीले कैप्सूल, 30 नशीले इन्जैक्शन बरामद किए गए। चोरी, लूट व स्नेचिंग के अलग-अलग 37 मामलों में कार्यवाही करते हुए 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सोने-चाँदी के जेवरात, 01 महिन्द्रा पिकअप बोलैरो, 04 एक्टिवा, 02 मोटरसाईकिल, 01 टैªक्टर-ट्राली, 05 बैटरे, 03 कम्प्यूटर, 02 गैस सिलेण्डर, 65 मधु-मक्खी बाॅक्स, नकदी, कटर मशीन, मोटर, मोबाइल इत्यादि अन्य सामान बरामद किया गया है। ambala today news पढ़िए खबर: एक माह में अंबाला पुलिस ने 180 वारदातोंमामलों में 239 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसपी राजेश कालिया ने कही यह बड़ी बात

ambala today news उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया हरियाणा इंटरप्राइजिज एंड एंपलॉयमैंट पोलिसी-2020’ (एचईईपी) के तहत 20 वर्ष तक बिजली-शुल्क में छूट

 

जुआ अधिनियम के अन्र्तगत जुआ/सट्टा खलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग 85 मामलों में 113 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 01 लाख 78 हजार 349 रूपये, 64 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किए गया। आबकारी अधिनियम के अन्र्तगत अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 48 मामलों में 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2480 बोतल 01 पव्वा अवैध देसी शराब, 559 बोतल अग्रेजी शराब व 216 बोतल बीयर बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपराधों में संलिप्त या अपराधिक प्रवृति के लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और सूचना सही पाई जाने पर उचित इनाम भी दिया जाएगा। ambala today news पढ़िए खबर: एक माह में अंबाला पुलिस ने 180 वारदातोंमामलों में 239 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसपी राजेश कालिया ने कही यह बड़ी बात

ambala today news पढ़िए खबर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, किसानों को हर हाल में सात दिन में करें भुगतान

Leave a Comment

और पढ़ें