अंबाला कवरेज@अमित कुमार । डी. ए. वी. सेंटर फॉर ऐकडेमिक एक्सीलेंस डी. ए. वी. संस्था, नई दिल्ली के सानिध्य में 10 से 13 जून 2021 को अम्बाला ज़ोन के विभिन्न डी.ए. वी स्कूलों द्वारा चार दिवसीय ऑनलाइन कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। इस वैबिनार में अम्बाला , यमुना नगर, फतेहाबाद के 8 स्कूलों के 600 अध्यापक भाग लेंगें। यह कार्यशाला ऑनलाइन ऐप के माध्यम से करवाई जाएगी। इस कार्यशाला में अपने अपने विषय में एक्सपर्ट मास्टर ट्रेनर्स अध्यापकों को ऑनलाइन शिक्षण की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगें। डॉ. आर सी मिश्रा आई पी एस (मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन , पंचकूला ) कल इस चार दिवसीय ऑनलाइन कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का उद्धघाटन करेंगें। पुलिस डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर के प्रिंसिपल एवं असिस्टेंट रीजिनल ऑफिसर, अम्बाला जोन, हरियाणा डॉ. विकास कोहली ने बताया कि डी. ए. वी. सेंटर फॉर ऐकडेमिक एक्सीलेंस द्वारा अध्यापकों में ऑनलाइन शिक्षण कौशल को विकसित करने के लिए टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि डी. ए. वी. संस्था का उदेश्य है अपने शिक्षकों को हर प्रकार से शिक्षण में पूर्ण रूप से सक्षम बनाना है ताकि वे अपने विद्यार्थियों को उच्च स्तर का ज्ञान प्रदान कर सके तथा डी. ए. वी. संस्था के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना परचम लहराए और देश विदेश में डी. ए. वी. संस्था का नाम रौशन करें। ambala today news पढ़िए खबर: अंबाला जोन के डीएवी स्कूलों के लिए बड़ी खबर, कल सो होगा ऐसा
इसमें अम्बाला रीजन के विभिन्न डी.ए. वी स्कूलों पुलिस डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर ,मुरलीधर डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर, मेजर आर एन कपूर डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, अम्बाला कैंट, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन , अम्बाला शहर, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, नारायणगढ़ , डी. ए. वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, बराड़ा , डी. ए. वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, यमुनानगर , डी. ए. वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, फ़तेहाबाद के लगभग 600 अध्यापक व प्रिंसिपल आर.आर. सूरी , प्रिंसिपल आर.पी. राठी , प्रिंसिपल मीनाक्षी डोगरा , प्रिंसिपल सुनीता कपूर , प्रिंसिपल अरुण शर्मा , प्रिंसिपल अनूप चोपड़ा, टीचर इंचार्ज विपुला अरोड़ा इस कार्यशाला में भाग लेंगें । उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय कार्यशाला में हिंदी , इंग्लिश , फिजिक्स , केमिस्ट्री , साइंस , सोशल साइंस , बायोलॉजी , संगीत , गणित , फिजिकल एजुकेशन , संस्कृत , नैतिक शिक्षा , पेंटिंग , कॉमर्स , इकोनॉमिक्स , प्री प्राइमरी , कंप्यूटर , पंजाबी , मैथ जैसे विभिन विषयों के बारे में अलग अलग कार्यशाला आयोजित की जाएगी । ambala today news पढ़िए खबर: अंबाला जोन के डीएवी स्कूलों के लिए बड़ी खबर, कल सो होगा ऐसा