अंबाला कवरेज@ अंबाला। बलदेव नगर और नारायणगढ़ रोड के सभी कैमिस्ट दुकानदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जो रविवार को दोपहर के बाद दुकान को बंद करते हैं उसका समय दोपहर 2:00 बजे तक का है और 2:00 बजे दुकान बंद करने के बाद सभी दुकानदार अपनी दुकान का शटर लगा हुआ है इसकी फोटो को ग्रुप में डालेंगे। अगर किसी भाई की दुकान 2:31 पर खुली होती है तो उसको 500 जुर्माना देना होगा ओर यह सिर्फ 3 बजे तक का है इसके बाद 3:01 पर यह जुर्माना बढ़कर 1000 पर हो जाएगा, इसके साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया कि जिन भी दुकानदार भाईयों ने अपनी दुकान के बाहर छूट के बोर्ड लगा रखे हैं वह कल सुबह से बोर्ड नहीं लगाएंगे। ambala today news: पढ़िए खबर: अंबाला में केमिस्ट शॉप दुकानदारों ने लिए यह निर्णय, इस दिन रहेगी केमिस्ट शॉप बंद
यह निर्णय सर्वसम्मति से सभी दुकानदार भाइयों ने लिया है ओर यह सबको मानना होगा और हर महीने के आखरी रविवार को छुट्टी होती है, इसलिए सभी दुकानदार भाई महीने के आखिरी रविवार को अपनी दुकान को बंद रखें। इस अवसर पर काफी संख्या में कैमिस्ट शॉप दुकानदार मौजूद रहे। ambala today news: पढ़िए खबर: अंबाला में केमिस्ट शॉप दुकानदारों ने लिए यह निर्णय, इस दिन रहेगी केमिस्ट शॉप बंद
ambala today news: नगर निगम कमिश्नर ने किया वार्ड-9 का दौरा