अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। नगर निगम के आठ वार्डों में लगाई जा रही फिलिप्स कंपनी की एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम सौ फीसदी पूरा कर लिया गया है। निगम की ओर से इन वार्डों में कुल 8164 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है। आठ वार्डों में लगाई गई इन लाइटों की पांच साल तक की वारंटी है। इस दौरान यदि कोई लाइट खराब होगी तो उसे ठीक करने की जिम्मेवारी एजेंसी की होगी। स्ट्रीट लाइट लगाने का यह काम जुलाई माह तक मात्र 30 प्रतिशत पूरा किया गया था। इसके बाद निगमायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर एक्सईएन एलसी चौहान के नेतृत्व में दिनरात काम कर एलईडी लाइट लगवाने के काम को पूरा किया गया।ambala today news: पढ़िए खबर: आठ वार्डों में निगम ने लगाई 8164 एलईडी लाइट, सौ फीसदी काम किया पूरा
Today Big News: ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ दर्ज होगा मामला? एक वकील ने सौंपी शिकायत
उल्लेखनीय है कि मार्च-2020 में नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर दो, छह, आठ, नौ, 10, 15, 19 व 21 वार्ड में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाने का लगभग चार करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था। इनमें सोडियम लाइटें उतारकर एलईडी लाइटें लगाई जानी थी। लाइटों के लगाने का काम शुरू ही हुआ था कि टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं बरते जाने व घटिया किस्म की लाइटें लगाने के आरोप लगे। तब किसी ने इसकी शिकायत विधानसभा की पीटिशन कमेटी को दे दी गई। कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सुनवाई करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इन आठों वार्डों में फिलिप्स कंपनी की एलईडी लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। 10 जुलाई तक लगभग 2819 एलईडी लाइट इन वार्डों में लगाई गई थी। इसके बाद नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इस कार्य का जिम्मा एक्सईएन एलसी चौहान को सौंपा गया। उन्होंने अपनी टीम व ठेकेदार के साथ मिलकर लगभग ढाई माह में 5345 एलईडी लाइट लगाई। अब निगम की ओर से इस कार्य का सौ फीसदी पूरा कर लिया गया है। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि इस कार्य में एक्सईएन एलसी चौहान व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि
किस वार्ड में कितनी लगी एलईडी लाइट-
वार्ड – लाइट
2 – 1443
6 – 880
8- 1348
9- 1106
10 – 625
15 – 713
19 – 884
21 – 1165
पांच साल तक एजेंसी की जिम्मेवारी-
एक्सईएन एलसी चौहान ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें लगाने से पहले उनका लैब में टेस्ट करवाया गया। लैब द्वारा प्रमाणित किए जाने के बाद इन लाइटों का लगवाया गया। कंपनी द्वारा इन लाइटों का पांच साल का वारंटी कार्ड जारी किया गया। आगामी पांच साल तक इन लाइटों की देखरेख की जिम्मेवारी भी एजेंसी की है। कोई भी खराबी आने पर एजेंसी द्वारा ठीक करवाया जाएगा। संबंधित वार्ड पार्षदों की संतुष्टि के बाद ही एजेंसी की पैमेंट की गई है। कुछ पैमेंट अभी रोकी गई है। ambala today news: पढ़िए खबर: आठ वार्डों में निगम ने लगाई 8164 एलईडी लाइट, सौ फीसदी काम किया पूरा
Ambala Today News: अगर आप भी बनवाना चाहते हैं आयुष्मान कार्ड, तो करना होगा यह काम, पढ़िए