अम्बाला- जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर और उपमण्डल नारायणगढ़ से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर हिमाचल प्रदेश में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध अध्यात्मिक मां बाला सुंदरी मन्दिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेला 17 अक्तूबर से शुरू हो गया है। यह मेला आगामी 31 अक्तूबर, 2020 तक चलेगा। माता बालासुन्दरी हरियाणा वासियों की अराध्य देवी मानी जाती है तथा इस 15 दिवसीय मेले में अधिकांश श्रद्धालु हरियाणा राज्य से मां बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर आकर माता के दर्शन करते है। आध्यात्मिक तथा पौराणिक दृष्टिï से मेले का बहुत महत्व है। मेले में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व हिमाचल प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना करना अनिवार्य है। इस संदर्भ में डीसी अशोक कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन सिरमौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के चलते इस बार मेंले में भण्डारें का आयोजन नहीं होगा और न ही श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि मन्दिर परिसर में किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं के तापमान जांच व सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था की गई है और तापमान जांच के पश्चात ही मन्दिर परिसर में प्रवेश करने दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मन्दिर परिसर को निर्धारित समय के पश्चात सेनिटाईज किया जा रहा है। मन्दिर में 10 वर्ष से छोटे, 65 वर्ष से अधिक तथा गर्भवती महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। मन्दिर में भजन-कीर्तन, जागरण, मुण्डन संस्कार, हवन करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। कोई भी श्रद्घालु परिसर में होने वाली आरती को लाईव देख सकता है। ambala today news पढ़िए खबर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला हुआ आरंभ, इस बार नही होगी यह व्यवस्थाएं
उन्होंने यह भी बताया कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्रयाप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेगें। मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को इस तरीके से व्यवस्थित किया गया है जिससे त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि कालाअंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की स्थापना, आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, मेला क्षेत्र की साज-सज्जा व विद्युतीकरण, परिवहन सुविधा का विशेष प्रबंध किया गया हैै। कोई भी व्यक्ति मंदिर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आग्नेय व अन्य अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चल सकता। मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के दृष्टिïगत काला अम्ब क्षेत्र परिधि में मीट और शराब की दुकानें मेले के दौरान खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह यात्रा तथा मन्दिर में दर्शन के दौरान ऐहतियात बरते और कोरोना संक्रमण से स्वयं को तथा अपने परिवार जनों को सुरक्षित रखने में प्रशासन तथा मन्दिर न्यास त्रिलोकपुर का सहयोग करें। ambala today news पढ़िए खबर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला हुआ आरंभ, इस बार नही होगी यह व्यवस्थाएं