चण्डीगढ़(अंबाला कवरेज) हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के लिए सभी निर्धारित औपचारिकताएं पूरी करने वाले किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द से जल्द दिये जा रहे हैं। सरकार द्वारा पिछले 3 महीने में 4800 किसानों को सबमर्सिबल पंप व 1471 किसानों को मोनोब्लॉक पंप के कनेक्शन दिए जा चुके हैं और आगामी तीन महीने में 4200 किसानों को थ्री स्टार मोटर के कनेक्शन दे दिए जाएंगे। किसी सरकार द्वारा 6-7 महीने के दौरान इतने अधिक ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया पहले कभी नहीं की गई। यह जानकारी बिजली मंत्री ने हिसार के विभिन्न गांवों में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दी। हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि गांव जेवरा, बिछपड़ी, खेदड़ व कुंभाखेड़ा गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करवाना ही वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है और इनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।
हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि सरकार ने बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किए हैं जिनके कारण आज प्रदेश के 4600 गांवों को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 24 घंटे बिजली दी जा रही है। शेष गांवों को भी शीघ्र ही इस योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे लाइनलॉस को कम करने में सरकार व बिजली निगम की सहायता करें और अपने बिजली के बिल नियमित रूप से भरें। जनता के सहयोग के चलते ही सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकती है। उन्होंने बताया कि जनता के सहयोग से बिजली का लाइनलॉस 30.2 प्रतिशत से कम होकर लगभग 17.4 प्रतिशत के स्तर पर आ गया है। बिजली निगमों को होने वाले 34500 करोड़ रुपये के घाटे को खत्म करके 450 करोड़ रुपये मुनाफे में लाया गया है। आज प्रदेश की जनता को पहले के मुकाबले सस्ती व अधिक बिजली दी जा रही है।