चंडीगढ़- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि राज्य में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित कंचनजंगा स्टेडियम की तर्ज पर कम बजट के बेहतर स्टेडियमों का निर्माण करवाया जाएगा। खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री आजकल ‘खेलो इंडिया-2021’ की तैयारियों के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित खेल स्टेडियमों का अवलोकन कर रहे हैं तथा पंचकूला में प्रस्तावित खेल-आयोजन की श्रेष्ठ तैयारियों के लिए जानकारी जुटा रहे हैं। वे आज पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान सिलीगुड़ी में कंचनजंगा स्टेडियम का अवलोकन करने पहुंचे थे।
इस स्टेडियम के अधिकारियों ने श्री संदीप सिंह को बताया कि यह वर्ष 1980 में बनाया गया था जिसके बाद यहां की सरकार ने बेहतर तरीके से इसका रखरखाव किया है। यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है और इसमें रणजी ट्रॉफी जैसे इवेंट भी आयोजित किए जा चुके हैं और अब तक लगभग 11 रणजी ट्रॉफी मैच यहां आयोजित किए जा चुके हैं। वर्ष 2012 में इसी स्टेडियम में फेडरेशन कप आयोजित किया गया था। वर्ष 2013-14 में संतोष ट्रॉफी के फाइनल मैच इसी स्टेडियम में हुए थे। वर्ष 2016 में यह स्टेडियम एसएएफएफ महिला चैंपियनशिप और कोलकाता डर्बी मैचेस लीग की मेजबानी भी कर चुका है। इस स्टेडियम में फुटबॉल और क्रिकेट जैसे बड़े मैच भी आयोजित करवाए जा चुके हैं। ambala today news पढ़िए खबर: खेलो इंडिया-2021 की तैयारियों के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में खेल स्टेडियमों का अवलोकन राज्यमंत्री ने किया अवलोकन, कही यह बड़ी बात
हरियाणा के खेल मंत्री ने स्टेडियम का अवलोकन करने के बाद बताया कि कंचनजंगा स्टेडियम का रखरखाव बेहद बढिय़ा तरीके से किया गया है और इसकी खास बात यह है कि यह बहुत कम बजट में तैयार किया गया स्टेडियम है। इसी पैटर्न को अपनाकर हरियाणा सरकार भी अपने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देगी। सरकार का प्रयास है कि ग्राम स्तर तक खेल परिसरों का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को ऊंची बिल्डिंग की नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों के दौरे के समय खेल स्टेडियमों व सुविधाओं से संबंधित जुटाई गई सारी जानकारी को वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष रखकर प्रदेश के खिलाडिय़ों के भविष्य को संवारने के लिए इन योजनाओं को पूरा करवाने का भरपूर प्रयास करेंगे। ambala today news पढ़िए खबर: खेलो इंडिया-2021 की तैयारियों के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में खेल स्टेडियमों का अवलोकन राज्यमंत्री ने किया अवलोकन, कही यह बड़ी बात
ambala today news हरियाणा सरकार ने इन आईएएस, एचसीएस को किया स्थानांतरण, नियुक्ति आदेश जारी