अंबाला- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं देश के पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया किया गया एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व स्व लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन किया गया |कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चौ जसबीर मलौर ने की | इस मौके पर किसान-मजदूर-व्यापारी विरोधी काले कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया | मलौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में देश में इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं व देश अघोषित इमरजेंसी की तरफ बढ़ रहा है | सरकार ने किसानों को बिना विश्वास में लिए उन पर काले कानून थोप दिए | आज पूरे देश में किसान सड़को पर हैं |देश के किसान को अपनी मेहनत से पैदा की गई फसल को बेचने के लिए भी सड़कों पर आकर सघंर्ष करना पड़ रहा है | *विरोध प्रदर्शन के बाद* मार्च करते हुए 72 घंटे से चल रहे अनिश्चितकालीन जाम पर बैठे किसानो को पूरी जिला कांग्रेस कमेटी ने अपना समर्थन दिया | मलौर ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी ने किसानों के हर फैसले में किसानो के साथ है | मलौर ने कहा कि सरकार चंद पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है | पोर्टल सिस्टम से धान बिक्री को लेकर किसानों को उलझाया जा रहा है | कभी किसान को 5 क्विंटल धान लेकर आने का मैसेज किया जाता है तो कभी उसको फसल लेकर आने का टाइम दिया जाता है | किसान को पकी हुई फसल काटने के लिए मैसेज का इंतजार करना पड़ता है | उसके पास ना तो कटी फसल को स्टोर करने के लिए जगह है और ना ही किसान के पास इतना समय है कि वो मैसेज का इंतजार करे | किसानो की मागं है कि इस पोर्टल सिस्टम को तुंरत प्रभाव से खत्म किया जाए | धान में नमी के नाम पर सरकार जो कट लगा रही है उसे खत्म करना चाहिए | मलौर ने कहा कि भाजपा सरकार इन काले कानूनों को किसानों पर थोपने की बजाय किसानों की पुरानी मांग स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे ताकि किसान को उसकी फसल का उचित दाम मिल सके | ambala today news पढ़िए खबर: गृहमंत्री अनिल विज को पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने इस बात पर किया चैलेंज
*मलौर* ने हाथरस में हुए दलित बेटी के रेप केस की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि हाथरस रेप केस के असली आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है | जिस दरिंदगी से लड़की की जीभ काटी गई , रीढ़ की हड्डी तोड़ी गई वह अत्यंत निदंनीय है | पहले तो आधी रात को शव जलाया गया और अब रेप होने से भी मना किया जा रहा है | मलौर ने कहा कि हाथरस में जो कुछ भी हुआ उसके पिछे योगी सरकार असली मुल्जिम को बचाने की कोशिश कर रही है | जब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी पीड़ित परिवार से मिलने गए तो उनसे धक्कामुक्की की गई |
*मलौर* ने अनिल विज को चैलेजं करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ना केवल हरियाणा आएगें बल्कि तीन दिन हरियाणा में ट्रैक्टर यात्रा भी करेगें | अनिल विज पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि मानसिक संतुलन खो चुके अनिल विज बेतुके ब्यान दे रहे हैं | राहुल गांधी जी देश के नेता हैं | राहुल गांधी जी हरियाणा में जनता की आवाज उठाने आएगें , और अनिल विज तो क्या कोई भी ताकत उन्हे जनता के बीच आने से नहीं रोक सकती |
इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि किसानों की बेकदरी के जिम्मेवार हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार है | देश के इतिहास में अन्नदाता किसान के साथ ऐसा दर्व्यवहार कभी नहीं हुआ | सरकार चंद पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है | इस मौके पर जिला कोर्डिनेटर कांग्रेस पार्टी राजेश मेहता , पूर्व पार्षद रिंकू पूनियां , शमशेर नग्गल , तरुण चुघ , दविन्द्र वर्मा , बलजिन्दर बलाना , सुरजीत पंजोखरा ,अमरजीत हुमायूंपुर , राजबीर काला , मलिक जगौली , राजकुमार गुप्ता , आशीश टक्कर , प्रीतपाल अटांल , नवीन गुप्ता , अनंत काजल , रिंपी वत्स नन्यौला , अशोक बर्तिया , दिलप्रीत अंटाल , आजाद जगौली , बलजीत ईस्माइलपुर , तरणदीप पूनियां , टिकां कावलां , लाभ सिहं ठरवा , हरबंस ईस्माइलपुर , गौरव चौपड़ा , कृष्ण लाल काला पूर्व जिला परिषद सदस्य , अशोक बूंदी कमल ईस्माइलपुर , दविन्द्र बजाज , जसपाल सौडां , हरनेक अमीपुर , अवतार अमीपुर , अमरीक हुमायूंपुर , राजपाल शर्मा , रघुवीर रोशनपुर , कर्मा बड़ौली ,मिथुन वर्मा , दलजीत मलौर , राहुल भारद्वाज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे | ambala today news पढ़िए खबर: गृहमंत्री अनिल विज को पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने इस बात पर किया चैलेंज